बाढ़ में मरीज की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
बाढ़ : वाजिदपुर रोड में रविवार की देर शाम ऑपरेशन के दौरान निजी क्लिनिक में 45 वर्षीय मरीज धुरी पासवान की मौत हो गयी. मौत के बाद मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर बाढ़ थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. बाढ़ के […]
बाढ़ : वाजिदपुर रोड में रविवार की देर शाम ऑपरेशन के दौरान निजी क्लिनिक में 45 वर्षीय मरीज धुरी पासवान की मौत हो गयी. मौत के बाद मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
मौके पर बाढ़ थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. बाढ़ के आंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी मरीज के भतीजे विक्रम कुमार ने बताया कि 30 हजार रुपये देकर हरनिया का ऑपरेशन कराने के लिए चाचा धुरी पासवान इस क्लिनिक में भरती हुए थे.
ऑपरेशन के क्रम में उनकी बेड पर ही मौत हो गयी. बाद में एक घंटे तक चिकित्सक और कर्मी इस घटना को दबाये रखे. बाद में उन्होंने मरीज की मौत होेने की सूचना दी. इस घटना को लेकर मरीज के परिजन और आसपास के लोग चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर हंगामा करने लगे और उसकी गिरफ्तारी की मांग की.
घटना की सूचना पाते ही पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना बोर्ड के ही सर्जन धड़ल्ले से क्लिनिक चला कर ऑपरेशन कर रहे हैं. मरीजों का बिना शारीरिक परीक्षण किये खुलेआम हर दिन ऑपरेशन किया जा रहा है.
कुछ साल पूर्व इसी चिकित्सक के द्वारा ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर बाढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक मरीज के परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.