मिट्टी और मॉल मामले पर बोले लालू, ओपेन मार्केट से खरीदा कंपनी का शेयर

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. मोदी के खुलासे के छठे दिन बाद लालू प्रसाद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 7:47 AM

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने रविवार को भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. मोदी के खुलासे के छठे दिन बाद लालू प्रसाद ने अपने ऊपर लगे आरोपों को एक सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करना चाह रही है.

अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू ने सुशील मोदी के निशाने पर रहे अपने बेटे और वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का भी बचाव किया. उन्होंने कहा कि मॉल की मिट्टी दानापुर और फुलवारीशरीफ के कब्रिस्तानों को दी गयी है, संजय गांधी जैविक उद्यान को नहीं दी गयी. साथ ही यह भी बताया कि जमीन के बदले किसी तरह के होटल का डील नहीं किया गया. दानापुर प्रखंड के मौजा जलालपुर की जमीन को कोचर भाइयों द्वारा डिलाइटेड मार्केटिंग को फरवरी 2005 को निर्धारित सर्किल रेट पर रजिस्टर्ड डीड के माध्यम से बेच दिया.

इधर, आइआरसीटीसी द्वारा दिसंबर 2006 में दिल्ली, कोलकाता, रांची और पूरी के चार यात्री निवासों को खुले टेंडर के द्वारा सबसे अधिक बोली लगाने वाले को 15 साल की लीज पर दिया गया. जमीन का स्थानांतरण फरवरी 2005 में किया गया, जबकि यात्री निवास का ओपेन टेंडर के माध्यम से दिसंबर 2006 में लीज दिया गया.

राजद अध्यक्ष ने कहा कि मोदी बता सकते हैं कि जमीन के हस्तांतरण के समय कोचर भाइयों को यह सपना आया कि दो साल बाद इन यात्री निवासों की खुली टेंडर होगी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में कुछ नेताओं ने तत्कालीन रेलमंत्री के रूप में उनके ऊपर आरोप लगाये गये थे. उस समय उनके विरुद्ध किसी प्रकार का साक्ष्य के अभाव में नेताओं को मुंह की खानी पड़ी थी.

नौ साल बाद पुराने घिसे-पिटे मामले को फिर से उठाकर सुशील मोदी अपनी जग हंसाई करा रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता भी शामिल थे. लालू प्रसाद ने कहा कि डिलाइटेड मार्केटिंग के शेयरहोल्डर्स से राबड़ी देवी द्वारा विभिन्न वर्षों में अपनी आय से चेक द्वारा भुगतान कर शेयर खरीदे गये. डिलाइटेड मार्केटिंग के अधिसंख्य शेयर वर्ष 2014 तक राबड़ी देवी द्वारा 100 रुपये की फेस वैल्यू की तुलना में कई गुनी वैल्यू पर खरीदे गये. इन शेयरों की खरीद इनकम टैक्स सहित अन्य संबंधित देश के कानूनों के प्रावधानों के अनुरूपी निर्धारित वैल्युएशन के आधार पर किया गया. शेयरों की खरीद के बाद राबड़ी देवी द्वारा हर साल अपने इनकम टैक्स रिटर्न में इसे दिखलाया जाता रहा है.

उन्होंने बताया कि यह आरोप भी बेबुनियाद है कि चंदा एवं रागिनी डिलाइट मार्केटिंग की शेयर होल्डर्स थी जिसे तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव के नाम हस्तांतरित कर दिया गया. राबड़ी देवी द्वारा अपने शेयर में से कुछ शेयर आउट ऑफ नेचुरल लव एंड अफेक्शन के तहत अपने बेटे तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी प्रसाद यादव को गिफ्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा हर साल अपने-अपने इनकम टैक्स में दिखाया जाता रहा है. डिलाइटेड मार्केटिंग कंपनी के मालिक प्रेम चंद्र गुप्ता ने बताया कि जमीन नहीं बेची गयी. एलएलपी एक्ट के तहत शेयर ट्रांसफर किया गया.

कितने में शयेर ट्रांसफर किया गया इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया. गुप्ता ने कहा कि 2008 में कंपनी के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने फैसला किया कि यहां काम करने का माहौल नहीं है. इसे देखते हुए शेयर ट्रांसफर की गयी. उन्होंने बताया कि डिलाइटेड मार्केटिंग कंपनी अब लारा एलएलपी है. उनके परिवार का कोई भी सदस्य इसका शेयर होल्डर नहीं है. लाला एलएलपी के शेयर होल्डर अब श्रीमती राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव और तेज प्रताप यादव हैं. उम्मीदवार के रूप में चुनाव आयोग में निर्धारित शपथपत्र में सभी प्रकार की चल व अचल संपत्तियों का ब्योरा दिखलाया जाता रहा है.

नहीं करूंगा मानहानि का मुकदमा, मैं मुकदमेबाज नहीं हूं
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने स्पष्ट किया कि वह भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर मानहानि का मुकदमा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वह मुकदमेबाज नहीं हैं. राजद प्रमुख ने बताया कि सुशील कुमार मोदी नवंबर 2016 के विधानसभा चुनावों की करारी हार के सदमे से आज तक उबर नहीं पाये हैं. भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें पार्टी में या मोदी सरकार में कोई पद नहीं दिया गया है. इस कारण उनकी हताशा और बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी खुद अस्पताल में कोबाल्ट घोटाला किया है.

झूठा आरोप लगा रहे मोदी : तेजस्वी यादव
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि सुशील मोदी सारा आरोप मनगढ़ंत व झूठा लगा रहे हैं. मोदी कोई छुपा हुआ बात नहीं बोल रहे हैं. चुनाव आयोग में या इनकम रिटर्न भरने में जो एफिडेविट दी गयी है वही बात बोल रहे हैं. जो खुद भ्रष्टाचारी हैं. उसे सब जगह भ्रष्टाचार दिखता है. मिट्टी घोटाले से अब वे मॉल पर आ गये हैं. उनके एक-एक आरोप का जवाब राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद दिये हैं. उन्होंने कहा कि केवल अनंत सिंह मॉल बनायेंगे.

किस प्रकार मॉल बनाया गया यह सुशील मोदी बताये. उनके बारे में सुशील मोदी क्यों नहीं बोलते हैं. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के कॉफी टेबल बुक व डॉक्यूमेंट्री फिल्म लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. यह कोई घोटाला नहीं है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा है कि हम काट्रैक्टर के साथ बात नहीं करते हैं. अन्यथा एक और घोटाला बताया जायेगा. एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि राम मंदिर निर्माण का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. भाई-भाई से लड़ानेवाले पर कार्रवाई होना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version