पटना पहुंचे मोहन भागवत का तेजप्रताप के DSS कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, 10 गिरफ्तार
पटना: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत अपने झारखंड दौरे पर जाने के क्रम में आज सुबह पटना पहुंचे. यहां तेजप्रताप यादव के संगठन धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं नेउन्हें काले झंडेभी दिखाए. पुलिस ने हंगामा कर रहे10 डीएसएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर […]
पटना: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत अपने झारखंड दौरे पर जाने के क्रम में आज सुबह पटना पहुंचे. यहां तेजप्रताप यादव के संगठन धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) के कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और नारेबाजी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं नेउन्हें काले झंडेभी दिखाए. पुलिस ने हंगामा कर रहे10 डीएसएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
धर्मनिरपेक्ष के कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र नगर स्थित आरएसएस ऑफिस के बाहर भी जमकर हंगामा और नारेबाजी की. दरअसल, मोहन भागवत झारखंड के देवघर में होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने के क्रम में यहांपहुंचे थे. जहां थोड़ी देर विश्राम करने के बाद उन्हें देवघर के लिए रवाना होना था. पटना एयरपोर्ट पर मोहन भागवत का स्वागत आरएसएस के कार्यकर्ताओं और संघ से जुड़े लोगों ने भागवत का स्वागत किया. इसके बाद वो कड़ी सुरक्षा के बीच पटना के राजेंद्रनगर के लिए निकले.
भागवत की बिहार यात्रा के विरोध में स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के संगठन डीएसएस यानि धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ ने पटना एयरपोर्ट से सटे पटेल गोलंबर पर जमकर प्रदर्शन किया और मोहन भागवत वापस जाओ के नारे भी लगाए. वहीं राजद प्रमुख लालू यादव ने सोमवार को मोहन भागवत के पटना आने पर कहा कि वह देश भर में जहर फैला रहे हैं. यह 2019 में होने वाले आम चुनाव की तैयारी है, लेकिन बिहार की जनता समझदार है. यहां उनकी दाल नहीं गलने वाली है.