पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा है. लालू ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि मोहन भागवत 2019 के लिए एजेंडा सेट करने के लिए निकले हैं. लालू ने कहा कि देश में जहर फैलाना आरएसएस का काम है, लेकिन वे लोग सफल नहीं होंगे. लालू ने कहा कि बिहार से खाली हाथ लौटाया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का एजेंडा खत्म करने के लिए आगामी दो तीन और चार मई को राजगीर में पार्टी का शिविर बुलाया है.
लालू प्रसाद ने बीजेपी नेता सुशील मोदी के मॉल और जमीन घोटाले को लेकर लगाये जा रहे आरोपों के प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि सुशील मोदी सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. उन्हें रोकता कौन है, और जांच से डरता कौन है. जिससे और जब मन करे जांच कराएं. लालू ने कहा कि मोदी दो और दो पांच जोड़ता है.