जिला रक्षा वाहिनी कार्यालयों पर गृहरक्षक देंगे धरना
पटना : बिहार गृह रक्षा वाहिनी संघ ने सरकार की तरफ से की जा रही कार्रवाई का विरोध किया है. संघ का कहना है कि सरकार के प्रधान सचिव व डीजी होमगार्ड के द्वारा हड़ताल करने वाले गृह रक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. हड़ताल खत्म होने के पांच दिन बीत जाने […]
पटना : बिहार गृह रक्षा वाहिनी संघ ने सरकार की तरफ से की जा रही कार्रवाई का विरोध किया है. संघ का कहना है कि सरकार के प्रधान सचिव व डीजी होमगार्ड के द्वारा हड़ताल करने वाले गृह रक्षकों पर दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. हड़ताल खत्म होने के पांच दिन बीत जाने के बाद भी होमगार्डों को प्रतिनियुक्ति नहीं मिली है. बल्कि सेवामुक्ति, केस मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है.
इस पर बुद्ध मार्ग स्थित संघ कार्यालय पर संघ ने बैठक की और मंगलवार से धरना देने का निर्णय लिया है. संघ के महासचिव सुदेश्वर प्रसाद ने बताया कि बिहार के सभी जिला गृह रक्षा वाहिनी मुख्यालयों पर गृह रक्षक शांतिपूर्ण ढंग से धरना देंगे. इसकी शुरुआत मंगलवार की सुबह 11 बजे से होगी. यह धरना हड़ताली गृह रक्षकों पर की गयी कार्रवाई को वापस लेने तथा प्रतिनियुक्ति नहीं मिलने तक जारी रहेगा.