आरा, मुजफ्फरपुर समेत पांच शहरों के मास्टर प्लान की तैयारी

पहल. कैबिनेट को प्रस्ताव भेजेगा नगर विकास विभाग गया, आरा, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और सहरसा शहर का नया मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. इन शहरों के प्लानिंग एरिया का पहले ही प्रस्ताव पास किया जा चुका है. पटना : राज्य के पांच शहरों के मास्टर प्लान बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके मास्टर प्लान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 6:41 AM
पहल. कैबिनेट को प्रस्ताव भेजेगा नगर विकास विभाग
गया, आरा, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और सहरसा शहर का नया मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. इन शहरों के प्लानिंग एरिया का पहले ही प्रस्ताव पास किया जा चुका है.
पटना : राज्य के पांच शहरों के मास्टर प्लान बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके मास्टर प्लान को कैबिनेट भेजने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. सोमवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने पांचों शहरों के मास्टर प्लान तैयार करने के लिए सहमति दे दी.
जिन शहरों का नया मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा उसमें गया, आरा, मुजफ्फरपुर, बिहारशरीफ और सहरसा शहर शामिल हैं. इन शहरों के प्लानिंग एरिया का पहले ही प्रस्ताव पास किया जा चुका है. विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित बिहार शहरी आयोजन तथा विकास बोर्ड राज्य इन पांचों शहरों के क्षेत्र का निर्धारण कर दिया है.
नगर विकास एवं आवास मंत्री हजारी ने बताया कि विभाग ने पांचों शहरों के प्लानिंग एरिया के सीमांकन को पहले ही निर्धारित कर चुका है. इस प्लानिग एरिया का विकास किस आधार पर होगा, इसके लिए हर शहर का मास्टर प्लान तैयार कराया गया है. मास्टर प्लान में संबंधित शहर का कौन सा क्षेत्र आवासीय होगा, कौन कमर्शियल या किस क्षेत्र में खुला रखा जायेगा, इसका ध्यान रखा गया. गया प्लानिंग एरिया का विस्तार 308.31 वर्ग किलोमीटर का घोषित किया गया है. इसमें गया प्रखंड के 77 राजस्व गांव, बेलागंज के आठ राजस्व गांव, मानपुर प्रखंड के 49 राजस्व गांव, परैया के चार जबकि बोधगया प्रखंड के कुल 24 राजस्व गांवों को इसमें शामिल किया गया है.
मुजफ्फरपुर प्लानिंग एरिया में 218.63 वर्ग किलोमीटर ग्रामीण इलाके शामिल हैं. बिहारशरीफ प्लानिंग एरिया का निर्धारण 58.23 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में किया गया है. इसमें बिहार प्रखंड के 19 राजस्व ग्राम, रहुई के 11 राजस्व ग्राम और नूरसराय प्रखंड के सात राजस्व गांवों को शामिल किया गया है. सहरसा प्लानिंग एरिया 294.19 वर्ग किलोमीटर का निर्धारित किया गया है. इसमें सहरसा प्रखंड नगर निकाय के अलावा सत्तरकटैया प्रखंड के 21 राजस्व ग्राम, कहरा का 34 राजस्व ग्राम और सौर बाजार का 24 राजस्व ग्राम को शामिल किया गया है.
मास्टर प्लान में ग्रामीण क्षेत्रफल 258.14 वर्ग किलोमीटर जबकि शहरी क्षेत्र का 50.17 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को शामिल किया गया है. इसी तरह से आरा प्लानिंग एरिया का कुल क्षेत्रफल 174.62 वर्ग किलोमीटर निर्धारित किया गया है. इसमें आरा प्रखंड के 34 राजस्व गांव, कोइलवर के 17 और उदवंतनगर के कुल 17 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है.
इसमें आरा, कोइलवर की एक-एक शहरी निकायों को शामिल किया गया है. मुजफ्फरपुर प्लानिंग एरिया 265.71 वर्ग किलोमीटर निर्धारित किया गया है. इसमें मुशहरी प्रखंड की 115 राजस्व ग्राम, कांटी के 43 राजस्व ग्राम, मड़वन के 23, कुड़हनी के 18, बोचहा के 10 और मीनापुर प्रखंड के सात राजस्व गांवों को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version