Advertisement
लालू ने किया भागवत पर हमला कहा -देश में जहर फैलाना ही आरएसएस का काम
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत 2019 का एजेंडा सेट करने निकले हैं. देश में जहर फैलाना ही आरएसएस का काम है. इनके मंसूबों को कभी भी सफल नहीं होने दिया जायेगा. चाहे यह जितनी भी कोशिश कर लें. बिहार ने बीजेपी व आरएसएस के एजेंडे को […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत 2019 का एजेंडा सेट करने निकले हैं. देश में जहर फैलाना ही आरएसएस का काम है. इनके मंसूबों को कभी भी सफल नहीं होने दिया जायेगा. चाहे यह जितनी भी कोशिश कर लें. बिहार ने बीजेपी व आरएसएस के एजेंडे को पूरी तरह से फेल कर दिया था. बिहार में सांप्रदायिक ताकतों को मुंह की खानी पड़ी थी.
आरएसएस के एजेंडे के फेल करने के लिए ही राजद ने दो, तीन और चार मई को राजगीर में शिविर का आयोजन किया है. शिविर में जानकारी दी जायेगी कि आरएसएस का एजेंडा क्या है. किस मॉडल पर ये लोग काम करेंगे. इसको रोकने के लिए किस प्रकार से काम किया जायेगा. भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा जमीन घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग पर लालू प्रसाद ने कहा कि जिससे जांच कराना है, करा ले. उसको कौन रोकता है.
सीबीआइ की धमकी से डरता कौन है. दरअसल में मोदी को दो और दो को चार नहीं बल्कि पांच जोड़ता है.पटना : सोमवार को पटना में डीएसएस कार्यकर्ताओं ने संघ प्रमुख मोहन भागवत का विरोध किया. मोहन भागवत के पहुंचते ही संघ कार्यालय के बाहर सड़क पर उन्हें काला झंडा दिखाया गया. इस दौरान मौके पर मौजूद कदमकुअां पुलिस ने 18 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
इसके बावजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और मोहन भागवत गो-बैक के नारे लगाये. कार्यकर्ताओं ने कदमकुआं थाने में भी नारेबाजी की. शाम को सभी को पीआर बांड भरवा कर छोड़ दिया गया. दरअसल राजेंद्र नगर स्थित संघ कार्यालय से थोड़ी दूरी पर सड़क पर डीएसएस कार्यकर्ता जमा हो गये थे. जब मोहन भागवत की गाड़ी आयी,तो डीएसएस कार्यकर्ता विरोध में नारेबाजी करने लगे.
इस दौरान काले झंडे दिखाये. फिर पुलिस ने 18 लोगों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया. शाम को सभी को छोड़ दिया गया.झारखंड के देवघर जाने के क्रम में सोमवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पटना पहुंचे. हवाई अड्डे पर आरएसएस से जुड़े लोगों व स्वयंसेवकों ने उनका भव्य स्वागत किया.
कड़ी सुरक्षा में वो एयरपोर्ट से सीधे राजेंद्रनगर स्थित संघ कार्यालय पहुंचे . शाम में 3.25 बजे वे देवघर के लिए रवाना हो गये. मोहन भागवत मंगलवार को पटना लौटेंगे. बुधवार की सुबह वो राजेंद्रनगर शाखा मैदान में लगने वाले शाखा में शामिल हो सकते हैं. देवघर जाने के लिए संघ प्रमुख ने पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के कोच ए-वन से रवाना हुए. कोच ए-वन में छह सीट बुक किया गया था.
जिस पर संघ प्रमुख के साथ साथ सुरक्षाकर्मी गये. ट्रेन खुलने के निर्धारित समय से 15 मिनट पहले 3:10 बजे संघ प्रमुख मोहन भागवत जंकशन पहुंच गये थे. संघ प्रमुख के स्टेशन आने से पहले जीआरपी व आरपीएफ जवान पूरी सुरक्षा में लगे हुए थे. और डॉग स्क्वायड दस्ता के माध्यम से भी कोच की छानबीन की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement