केंद्र ने नहीं किया बिहार का वादा पूरा : संजय सिंह

पटना : जदयू मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि तीन साल के शासनकाल में केंद्र सरकार ने देश के साथ बिहार के लोगों को भी खूब ठगा है. अपने चुनावी भाषणों में जिस तरह से बिहार के युवाओं को नरेंद्र मोदी सरकार ने धोखा दिया था उसे बिहार के युवा समझ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 6:50 AM
पटना : जदयू मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि तीन साल के शासनकाल में केंद्र सरकार ने देश के साथ बिहार के लोगों को भी खूब ठगा है. अपने चुनावी भाषणों में जिस तरह से बिहार के युवाओं को नरेंद्र मोदी सरकार ने धोखा दिया था उसे बिहार के युवा समझ गये हैं.
नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार में कहते थे कि बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोल देंगे, लेकिन तीन साल में एक भी बिहारी युवक को रोजगार नहीं मिला. बिहार के साथ किया गया वादा पूरा नहीं किये.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, काला धन लाने, महंगाई घटाने व लोगों को रोजगार देने का किये गये वायदे को पूरा नहीं कर पाये. उन्होंने कहा कि किसी भी देश का प्रधानमंत्री जाति व धर्म से ऊपर होता है क्योंकि उसे जनता निर्वाचित करती है. समाज को एक नजर से देखने की शपथ लेते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी गरिमा गिराने के साथ प्रधानमंत्री पद की भी गरिमा को तार- तार कर रहे है. वे चिल्ला-चिल्ला कर कहते चल रहे हैं कि वो पिछड़ा, अति पिछड़ा है. अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि आखिर प्रधानमंत्री किस जाति से आते हैं.
बिहार की जनता नरेंद्र मोदी के इस छद्म रूप को जान गयी है. बिहार की जनता जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कितने बड़े नौटंकीबाज हैं. बिहार के साथ जो धोखा प्रधानमंत्री ने पैकेज देकर किया है उसकी सच्चाई यह है कि वो पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है. इस पैकेज का कोई खाका नहीं है जिससे गरीबों का कल्याण किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version