22 को मुंबई में सम्मेलन को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री

राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने दी जानकारी कामगार नेता शशांक राव हुए पार्टी में शामिल पटना : आगामी 22 अप्रैल को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई जायेंगे. मुंबई में प्रदेश जदयू के सम्मेलन को वह संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने दी. उन्होंने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 6:51 AM
राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने दी जानकारी
कामगार नेता शशांक राव हुए पार्टी में शामिल
पटना : आगामी 22 अप्रैल को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई जायेंगे. मुंबई में प्रदेश जदयू के सम्मेलन को वह संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने दी.
उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र की धरती से समाजवादी आंदोलन पूरे देश में फैला था. देश आज जिस त्रासदी के दौर से गुजर रहा है, उससे निजात पाने के लिए लोग नीतीश कुमार की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मुंबई मजदूर आंदोलन के अग्रणी नेता शशांक राव अपने हजारों साथियों के साथ जदयू में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इनके जदयू में आने से प्रदेश की श्रमशक्ति तो मजबूत होगी ही, जनशक्ति को भी एक नयी दिशा मिलेगी. मुंबई में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रजक ने कहा कि पाटिल के आने से महाराष्ट्र में पार्टी को नया जीवन मिला है. शशांक राव के नेतृत्व क्षमता के मद्देनजर नीतीश कुमार ने उन्हें मुंबई प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया है. 22 अप्रैल को गोरेगांव, मुंबई स्थिति एक्जिबीशन सेंटर में प्रदेश का सम्मेलन होने जा रहा है. सम्मेलन मे पूरे महाराष्ट्र से दस हजार से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे.
महाराष्ट्र के संयोजक और विधायक जी कपिल पाटिल ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जो प्रगति की है, उसी प्रगति की आकांक्षा आज पूरा देश नीतीश कुमार से कर रहा है. मजदूर नेता शशांक राव ने कहा कि मजदूरों के हकों की उपेक्षा हो रही है. उन्हें सही हक दिलाने के लिए जदयू से बेहतर कोई पार्टी नहीं और नीतीश कुमार से बेहतर कोई नेता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version