आज ब्रजेश पांडेय की जमानत पर फैसला

पटना : एससी-एसटी महिला के उत्पीड़न मामले में आरोपित ब्रजेश पांडेय के मामले में पटना के एडीजे छह की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई. पक्षों को सुनने के पश्चात अदालत ने आदेश को मंगलवार तक सुरक्षित रख लिया. अभियोजन पक्ष की तरफ से जहां ब्रजेश पांडेय पर पीड़िता के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 6:58 AM
पटना : एससी-एसटी महिला के उत्पीड़न मामले में आरोपित ब्रजेश पांडेय के मामले में पटना के एडीजे छह की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई. पक्षों को सुनने के पश्चात अदालत ने आदेश को मंगलवार तक सुरक्षित रख लिया. अभियोजन पक्ष की तरफ से जहां ब्रजेश पांडेय पर पीड़िता के साथ उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बताया कि अनुसंधान के क्रम में पाया गया है कि अन्य अभियुक्तों के साथ ब्रजेश पांडेय भी उसमें शामिल थे. पुष्पांजलि अपार्टमेंट में पीड़िता को ले जाकर ठंडे पेय में नशा मिला कर उसके साथ अश्लील हरकत की गयी. उक्त मामले में ब्रजेश पांडेय सहित सभी पांचों अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं.
अनुसंधान में यह भी पता चला कि ब्रजेश सेक्स रैकेट भी चलाता था. बचाव के अधिवक्ता ने कहा कि उनके मुवक्किल को फंसाया गया है. उक्त मामले में ब्रजेश पांडेय के अलावा निखिल प्रियदर्शी, मनीष प्रियदर्शी, कृष्ण बिहारी प्रसाद सिन्हा व संजीत शर्मा आरोपित हैं. इनमें मनीष की याचिका खारिज हो चुकी है, जबकि अन्य अभियुक्त जेल में हैं.
पप्पू यादव जमानत मामले में केस डायरी की मांग
गर्दनीबाग थाना के अंतर्गत किये गये धरना प्रदर्शन व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में जेल में बंद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के जमानत आवेदन पर सुनवाई के दौरान पटना के एडीजे सात द्वारा पुलिस से केस डायरी की मांग की गयी. मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी.

Next Article

Exit mobile version