जमीन विवाद में हुई फायरिंग
पुलिस का फायरिंग की घटना से इनकार मसौढ़ी : धनरूआ थाना के सांईं चकिया गांव में सोमवार की देर शाम जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये .दोनों के बीच मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष अपने को कमजोर पड़ता देख भाग कर अपने घर चला गया और वहीं से दहशत फैलाने […]
पुलिस का फायरिंग की घटना से इनकार
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के सांईं चकिया गांव में सोमवार की देर शाम जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये .दोनों के बीच मारपीट की घटना के बाद एक पक्ष अपने को कमजोर पड़ता देख भाग कर अपने घर चला गया और वहीं से दहशत फैलाने की नीयत से तीन राउंड फायरिंग की.
इधर, इसकी सूचना पाकर धनरूआ पुलिस मौके पर पहुंच गयी, लेकिन तब तक दोनों पक्ष वहां से फरार हो गये . पुलिस गांववालों से पूछताछ कर लौट गयी.
जानकारी के अनुसार सांईं चकिया गांव के उदय प्रसाद से बीते दो वर्ष पूर्व गांव के ही सीताराम प्रसाद ने ढाई कट्ठा जमीन खरीदी थी .सीताराम प्रसाद का आरोप है कि उदय ने धोखे में रख कर अपनी जमीन की जगह गैरमजरूआ जमीन की रजिस्ट्री कर दी .जब इसका पता चला, तो उदय से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया.
बाद में सामाजिक रूप से दबाव बनाने के बाद अपनी जमीन में से ढाई कट्ठा जमीन सीताराम प्रसाद को लिखने को बीते माह तैयार हो गया .इसके बावजूद उसके मन में खोट रहने की वजह से जमीन रजिस्ट्री सीताराम को नहीं कर रहा था. बताया जाता है कि इससे आजिज आकर सीताराम अपने कुछ समर्थकों के साथ बीते सोमवार की शाम कागजी रूप से लिखी गयी जमीन के बगल में स्थित उदय की जमीन पर जाकर चहारदीवारी का कार्य शुरू कर दिया . इसका उदय व उसके अन्य लोगों ने विरोध किया.
इसे देख कर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी .अपने को कमजोर पड़ता देख उदय भाग कर घर चला गया और वहीं से दहशत फैलाने की नीयत से तीन चक्र फायरिंग कर डाली. फायरिंग के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी, लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गयी और स्थिति को संभाला.
इधर, थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है. पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है .उन्होंने बताया कि फिलहाल इस संबंध में किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं की गयी है.