मसौढ़ी में बिजली के तार से निकली चिनगारी से लगी आग

मसौढ़ी : मंगलवार की दोपहर धनरूआ के सांईं गांव में बिजली की तार से निकली चिनगारी से गांव के दो किसानों के खेतों में आग लग गयी, जिसमें करीब एक बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. इस अगलगी में पचास हजार रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 6:51 AM
मसौढ़ी : मंगलवार की दोपहर धनरूआ के सांईं गांव में बिजली की तार से निकली चिनगारी से गांव के दो किसानों के खेतों में आग लग गयी, जिसमें करीब एक बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी.
इस अगलगी में पचास हजार रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी में स्थानीय गांव के किसान सुमिंद्र चौधरी और नरेश रविदास की गेहूं की फसल राख हो गयी. इससे पहले कि आग की लपटें गांव के अन्य किसानों के खेतों में पहुंचती ग्रामीणों ने एकजुट होकर पंप सेट चालू कर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बताया जाता है कि उक्त किसानों के खेतों के ऊपर से बिजली की नंगा तार गुजरा है. मंगलवार की दोपहर उक्त बिजली के तार से अचानक चिनगारी निकली और गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version