20 हजार में होगा डेंटल ट्रांसप्लांट
पटना : अगर आपके दांत में कुछ परेशानी है, तो घबराने की जरूर नहीं है. दांतों का प्रत्यारोपण अब महावीर आरोग्य संस्थान में भी शुरू हो गया है. संस्थान का दावा है कि बिहार में पहली बार किसी संस्थान में यह सेवा शुरू की गयी है. मंगलवार को सुविधा की विधिवत शुरुआत की गयी. इस […]
पटना : अगर आपके दांत में कुछ परेशानी है, तो घबराने की जरूर नहीं है. दांतों का प्रत्यारोपण अब महावीर आरोग्य संस्थान में भी शुरू हो गया है. संस्थान का दावा है कि बिहार में पहली बार किसी संस्थान में यह सेवा शुरू की गयी है. मंगलवार को सुविधा की विधिवत शुरुआत की गयी.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर डॉ एससी मिश्रा ने बताया कि पहले दांतों के इंप्लांट के लिए लोगों को दिल्ली, मुंबई जाना पड़ता था, इसमें काफी खर्च होता था. लेकिन अब यह सुविधा पटना में महावीर आरोग्य संस्थान में काफी कम शुल्क महज 20 हजार रुपये में उपलब्ध हो जायेगी. जबकि दिल्ली, मुंबई आदि राज्यों में 80 हजार से एक लाख रुपये खर्च होते हैं.
ट्रांसप्लांट की सुविधा वर्तमान में न तो आइजीआइएमएस, न पीएमसीएच में है.
दिल्ली से आये डॉक्टर ने की ट्रांसप्लांट की शुरुआत : ट्रांसप्लांट की शुरुआत मंगलवार को दिल्ली से आये डेंटल प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ लंका महेश की देखरेख में की गयी. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग दांतों की बीमारियों के प्रति लापरवाह रहते हैं, व इन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं. यही वजह है कि उनके दांत जल्द ही खराब हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि समय पर इलाज नहीं कराने पर कई तरह की बीमारियां होती हैं. ट्रांसप्लांट के पहले दिन डॉ लंका महेश ने तीन मरीजों के दांतों का प्रत्यारोपण भी किया.