Advertisement
एफआइआर ने फंसाया पेच, सुस्त पड़ी जांच
घटना के दो दिनों बाद भी नहीं पकड़े गये अपराधी, गिरोह की भी पहचान नहीं हुई तीनों कोच अटेंडेंटों का अलग-अलग बयान पटना : रविवार की अहले सुबह पटना आ रही राजधानी एक्सप्रेस में लूट का मामला पुलिसिया जांच में फंस गया है. यात्रियों ने लूटपाट की शिकायत की थी, लेकिन पटना जीआरपी के द्वारा […]
घटना के दो दिनों बाद भी नहीं पकड़े गये अपराधी, गिरोह की भी पहचान नहीं हुई
तीनों कोच अटेंडेंटों का अलग-अलग बयान
पटना : रविवार की अहले सुबह पटना आ रही राजधानी एक्सप्रेस में लूट का मामला पुलिसिया जांच में फंस गया है. यात्रियों ने लूटपाट की शिकायत की थी, लेकिन पटना जीआरपी के द्वारा चोरी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर भेज दिये जाने से इसकी जांच सुस्त पड़ गयी है. लूट का पूरा मामला सिर्फ अटेंडेंट, स्कॉर्ट पार्टी व टीटीइ से पूछताछ में ही फंस गया है. इस मामले में न तो लूटपाट करनेवाले किसी गिरोह की पहचान हुई है अौर न ही किसी को गिरफ्तार किया जा सका है.
छीने गये थे चेन व पर्स : गहमर स्टेशन के समीप दर्जन भर अपराधियों ने पांच कोच में लूटपाट मचाया था और यात्रियों के नकद के साथ लाखों रुपये की संपत्ति ले भागे थे. लूटपाट के दौरान ए-चार कोच के यात्री नेहा प्रसाद व डॉ अभिषेक से अपराधियों की धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं, बी-सात के महिला यात्री के पर्स पर झपटा मारा, तो उनकी नींद खुल गयी. इसके बावजूद पटना जीआरपी ने लूट की बजाय चोरी का मामला दर्ज कर केस मुगलसराय जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया. चोरी का केस दर्ज होने की वजह से कार्रवाई सुस्त पड़ गयी है. यही वजह है कि घटना के दो दिन बाद भी किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
अटेंडेंट पर गहराया शक : इस मामले में यात्रियों के शक के आधार पर तीनों कोच अटेंडेंट को हिरासत में लेकर मुगलसराय जीआरपी को सौंप दिया गया. मुगलसराय जीआरपी ने सोमवार को पूछताछ की, जिसमें अटेंडेंट स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये. एक अटेंडेंट का कहना है कि किसी ने दरवाजा खोल दिया.
दूसरा अटेंडेंट का कहना है कि वह सोया हुआ था. गेट किसने खोला यह वह नहीं देखा.तीनों कोच अटेंडेंट का बयान अलग-अलग है. इससे अटेंडेंट पर शक और गहरा गया है. दोबारा पूछताछ के लिए उसे बुलाया जा रहा है.
टीटीइ से की जायेगी पूछताछ : मुगलसराय जीआरपी का कहना है कि कोच अटेंडेंट से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया है. लेकिन, दोबारा पूछताछ के लिए कोच अटेंडेंट के साथ-साथ टीटीइ को भी बुलाया जायेगा. इसको लेकर नोटिस भेजा जा रहा है. चोरी की घटना को अंजाम देनेवालों को पकड़ने के लिए तीन टीम गठित की गयी है, जो जगह-जगह छापेमारी कर रही है. हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
भेजा जायेगा जेल
यात्रियों ने घटना के बाद कंट्रोल रूम को फोन नहीं किया और पटना जा कर मामला दर्ज कराया. वहां से चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर भेजा गया है. घटना पर कार्रवाई करते हुए कोच अटेंडेंट से पूछताछ की गयी है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. एक बार फिर पूछताछ के लिए टीटीइ और अटेंडेंट को बुलाया जायेगा. जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो अटेंडेंट को जेल भेज दिया जायेगा.
कविंद्र प्रताप सिंह, रेल एसपी, इलाहाबाद
जलजमाव के साथ पेयजल का अभाव है बड़ी समस्या
वार्ड 39 शहरी क्षेत्र का इलाका है. इसमें बाकरगंज, चूड़ी गली, भंवर पोखर, विनोदानंद मार्ग, इमामबाड़ा, जामुन गली के क्षेत्र आते हैं. वार्ड पूर्व मेयर संजय कुमार का है. उनका दावा है कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने दर्जनों काम किये हैं. लेकिन, हकीकत है कि भले ही नली-गली का निर्माण किया गया हो, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. वार्ड में पेयजल और जलजमाव की समस्या पुरानी है. बारिश के समय समस्या गंभीर हो जाती है.
कई क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या है. पिछले बरसात में गलियोंं से पानी निकालने के लिए मोटर लगाया गया था. वार्ड में बोरिंग की समस्या है. पानी टंकी नहीं है. पाइपलाइन लगभग 30 वर्ष से भी अधिक पुरानी है. गरमी के दिनों में एक साथ कई जगहों पर पाइप फटने से पानी की विकराल समस्या खड़ी हो जाती है. पार्षद का दावा है कि भंवर पोखर के पास बोरिंग कराने से समस्या कम हुई है. मगर अभी भी 50 फीसदी लोगों के पास नगर निगम की सप्लाइ पानी नहीं पहुंच पाती. इसके अलावे विनोदानंद मार्ग में पार्क का निर्माण होने से लोगों की सुविधा बढ़ी है.
विकास का काम हुआ है. सफाई भी अब ठीक हो रही है, लेकिन पेयजल सप्लाइ की समस्या बड़ी है. जलजमाव भी इस वार्ड की मुख्य समस्या है. जिससे निजात जरूरी है.
कन्हैया प्रसाद यादव, समाजसेवी
क्षेत्र में लाइट की बड़ी समस्या है. जिससे काफी परेशानी होती है, खासकर रात में. बाकी काम ठीक-ठाक किया गया है और विकास करने की जरूरत है.
शैलेंद्र कुमार, व्यवसायी
सफाई का काम किया जा रहा है. पार्क, बोरिंग, वृद्धा पेंशन के अलावा उज्जवला योजना के तहत लोगों को गैस की फ्री सुविधा मिली है. सड़क व गली- नली निर्माण का काम किया गया है.
संजय कुमार, वार्ड पार्षद
अंचल कार्यालय से जितना संसाधन मिला, उससे अधिक काम किया जा रहा है. कुछ दिनों में इधर भी डोर-टू-डोर हो जायेगा, तो कचरा का उठाव कर
लिया जायेगा.
परितोष कुमार, सफाई निरीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement