कम रैंकवाले भी ले पायेंगे आइआइटी में नामांकन

रिंकू झा पटना : जे इइ मेन और जेइइ एडवांस के बाद अगर आइआइटी कॉलेज में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आता है, या फिर रैंक कम है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे अभ्यर्थी, जो कम रैंक या मेरिट लिस्ट से बाहर होंगे, उन्हें भी आइआइटी में नामांकन लेने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 6:59 AM
रिंकू झा
पटना : जे इइ मेन और जेइइ एडवांस के बाद अगर आइआइटी कॉलेज में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आता है, या फिर रैंक कम है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे अभ्यर्थी, जो कम रैंक या मेरिट लिस्ट से बाहर होंगे, उन्हें भी आइआइटी में नामांकन लेने का मौका इस बार मौका मिल सकता है.
देश भर के आइआइटी, एनआइटी और ट्रिपल आइटी में सीटें खाली न रह जाएं, इसके लिए इस बारसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है. अब अंतिम राउंड में स्पॉट काउंसेलिंग की सुविधा शुरू की जा रही है.
सातवें राउंड में ऑन स्पॉट लिया जायेगा दाखिला
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा यह व्यवस्था की जा रही है. इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन के लिए अभी तक तक पांच राउंड में ही काउंसेलिंग आयोजित हो रही थी. लेकिन 2017 के नये शैक्षणिक सत्र में सात राउंड में काउंसेलिंग करने का निर्णय लिया गया है. सातवें राउंड में कॉलेज में ही ऑन स्पॉट राउंड काउंसेलिंग आयोजित की जायेगी. ऑन स्पॉट में कोई भी अभ्यर्थी शामिल हो सकेेंगे. ऑन स्पॉट एक परीक्षा ली जायेगी. इसमें पास करने के बाद कोई भी उम्मीदवार अपनी पसंद के इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन ले पायेंगे.
तीन हजार सीटें रह गयी थीं 2016 में खाली
सीबीएसइ से मिली जानकारी के अनुसार 2016 में ऑल इंडिया रैंक जारी किया गया. रैंक और मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन लिया गया, लेकिन जिन सीटों पर नामांकन पूरा नहीं हो पाया, वे सीटें फिर खाली ही रह गयीं. उन सीटाें पर नामांकन नहीं लिया जा सका. आइआइटी, एनआइटी और ट्रिपल आइटी की मिला कर तीन हजार सीटें खाली रह गयी थीं.
15 जुलाई तक होगी काउंसेलिंग
तीनों तरह के काउंसेलिंग को लिए ज्वाइंट काउंसेलिंग आयोजित की जायेगी. काउंसेलिंग की प्रक्रिया इस बार 15 जुलाई तक समाप्त कर लेनी है. स्पॉट राउंड की काउंसेलिंग भी इसी बीच की जायेगी. जैसे-जैसे काउंसेलिंग खत्म होगी और सीटें खाली रहेंगी, उसी अनुसार काउंसेलिंग चलेगी.
ऐसी होगी काउंसेलिंग
सातवीं काउंसेलिंग कॉलेज ग्राउंड में होगी
ऑन स्पाॅट राउंड में परीक्षा को पास करना जरूरी होगा
परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार उस कॉलेज में नामांकन ले पायेंगे
रैंक कम या मेरिट लिस्ट में नाम नहीं रहनेवाले उम्मीदवार भी शामिल हो पायेंगे
कॉलेजों की कुछ जानकारियां
देश भर में 22 आइआइटी हैं, इनमें 10572 सीटें हैं
देश भर में 31 एनआइटी हैं, इनमें 18,013 सीटें हैं
– देश भर में 20 ट्रिपल आइटी है, इनमें 2526 सीटें हैं

Next Article

Exit mobile version