सीबीआइ ने मुख्य अभियंता से मांगी एनएसी घोटाले की फाइल

वर्ष 2004 में करोड़ों की एनएसी चोरी मामले में सीबीआइ जांच के दायरे में खगड़िया राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग भी आ गया है. इसके अलावा करोड़ों के एनएसी घोटाला के तार जहानाबाद, डेहरी ऑन सोन, बिहारशरीफ, पटना से जुड़ गये हैं. सीबीआइ के अधिकारी ने मुख्य अभियंता को पत्र भेज कर इन जिलों में चोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 7:05 AM
वर्ष 2004 में करोड़ों की एनएसी चोरी मामले में सीबीआइ जांच के दायरे में खगड़िया राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग भी आ गया है. इसके अलावा करोड़ों के एनएसी घोटाला के तार जहानाबाद, डेहरी ऑन सोन, बिहारशरीफ, पटना से जुड़ गये हैं. सीबीआइ के अधिकारी ने मुख्य अभियंता को पत्र भेज कर इन जिलों में चोरी के एनएसी से जुड़ी फाइल तलब किया है. इसके बाद मुख्य अभियंता ने बिहार के पांच जिलों के विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को पत्र भेज कर एनएसी से जुड़ी फाइल भेजने को कहा है, जिसे सीबीआइ को सौंपा जा सके.
कई निर्माण एजेंसी पर गिरेगी गाज : सीबीआइ के एक अधिकारी ने बताया कि एनएसी चोरी से जुड़े कई मामलों में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है. कई मामले में जांच चल रही है. इस मामले के तार बिहार के विभिन्न जिलों से जुड़े होने के कारण जांच को आगे बढ़ाने के लिये विभाग से फाइल की मांग की गयी है, ताकि सच को सामने लाया जा सके. बताया जाता है कि चोरी के एनएसी मामले में बिहार के कई नामी गिरामी-निर्माण एजेंसी पर गाज गिर सकती है.
सूत्रों की मानें, तो सीबीआइ की लिस्ट में सुपौल, बेगूसराय सहित खगड़िया सहित अन्य जिलों की कई नामी-गिरामी निर्माण एजेंसी शामिल है. इस पर आगे चल कर शिकंजा कसा जा सकता है. इधर, सीबीआइ के पत्र के आलोक में खगड़िया के एनएच विभाग में उस समय की फाइल की खोज शुरू कर दी गयी है, ताकि समय पर इसे भेजा जा सके.

Next Article

Exit mobile version