नीतीश-लालू और ममता बनर्जी का DNA एक, सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं

पटना : बिहार बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गये जुलूस पर वहां की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 2:56 PM

पटना : बिहार बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले गये जुलूस पर वहां की सरकार द्वारा की गयी कार्रवाई और लाठीचार्ज की निंदा की. बिहार दौरे पर पटना पहुंचे गिरिराज ने कहा कि अगर हिम्मत है तो हिंदुओं के जुलूस को रोकने वाली ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुसलमानों के तजिया को रोक कर दिखायें.

गिरिराज ने साथ कहा कि नीतीश, लालू हों या फिर ममता बनर्जी सभी के डीएनए एक हैं. गिरिराज सिंह ने बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि इन नेताओं की पूरी राजनीति ही तुष्टीकरण की राजनीति है. गिरिराज सिंह ने टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि हिंदू हनुमान जयंती भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान और बांग्लादेश में मनायेंगे. गिरिराज ने पाकिस्तान आर्मी कोर्ट द्वारा कुलभूषण को फांसी की सजा देने के मामले पर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला और कहा कि भारत को यह मंजूर नहीं. भारत ईंट का जवाब पत्थर से देगा.

Next Article

Exit mobile version