नयी दिल्ली : बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उनपर बिहार सरकार द्वारा लगाये गयेक्राइम कंट्रोल एक्ट यानी सीसीएसीसीए एक्ट को गलत करार दिया है. अनंत सिंह मोकामा से निर्दलीय विधायक हैं, वे जदयू में भी रह चुके हैं. अनंत सिंह पर बिहार में करीब 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Advertisement
बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह को SC से बड़ी राहत, कोर्ट ने सीसीए को गलत बताया
नयी दिल्ली : बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उनपर बिहार सरकार द्वारा लगाये गयेक्राइम कंट्रोल एक्ट यानी सीसीएसीसीए एक्ट को गलत करार दिया है. अनंत सिंह मोकामा से निर्दलीय विधायक हैं, वे जदयू में भी रह चुके हैं. अनंत सिंह पर बिहार में […]
गौरतलब है कि नीतीश सरकार ने अनंत सिंह के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट यानी सीसीए एक्ट की धाराएं लगायी थीं, जिसके खिलाफ वे पटना कोर्ट गये थे और सरकार के फैसले को चुनौती थी दी. लेकिन पटना हाईकोर्ट ने अनंत सिंह को राहत नहीं दी थी और सरकार के फैसले को सही ठहराया था, जिसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट गये थे और आज उनके पक्ष में फैसला आया.
पटना जिला प्रशासन द्वारा सीसीए लगाये जाने के बाद अनंत सिंह को जमानत मिलने का रास्ता बंद हो गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले के बाद अनंत सिंह को बड़ी राहत मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement