नारायणपुर : जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. खो-खो प्रतियोगिता में पीवीसी टीम सरोजनी नायडू टीम को 9-6 से हराकर चैंपियन बनी. पीवीसी की कप्तान शर्मिला कुमारी व सरोजनी नायडू टीम की खिलाड़ी मुस्कान कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन किया. सुप्रिया, करिश्मा, गुंजन, निकेता, टुसी, पूजा, महारानी ने विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान हासिल किया. तीन दिवसीय वार्षिक खेल के अंतिम दिन वालीबाॅल, बाॅल बैडमिंटन, खो-खो, एवं कबड्डी के पुरुष वर्ग के खेल हुए. कुमार शुभम, जेम्स, क्षितिज, मनीष, विश्वजीत, हंसराज चितरंजन ने बेहतर प्रदर्शन किया. मौके पर डॉ सुशील मंडल, डॉ अनिल मंडल, डॉ अशोक मंडल, डॉ अमरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.
इससे पहले मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय खेल विभाग के सचिव डाॅ सदानंद झा, डॉ मिहिर मिश्र सुमन, कॉलेज के प्राचार्य विभांशु मंडल, प्रो नलिन कुमार ने दीप जला कर समारोह का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय खेल विभाग के सचिव डॉ सदानंद झा ने पुरस्कार वितरण किया. सबौर काॅलेज के प्राचार्य ने कॉलेज में एनसीसी शुरू करने की आवश्यकता जतायी.