सड़क पर उतरे दो हजार फार्मासिस्ट विरोध में निकाला मशाल जुलूस

बिहार स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन को मिला पूरे भारत के फार्मासिस्ट एसोसिएशन का समर्थन पटना : बिहार स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को विशाल मशाल जुलूस निकाला. अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर निकाले गये इस जुलूस में बिहार फार्मासिस्टों का समर्थन करने दिल्ली, यूपी, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा सहित कई राज्यों से फार्मासिस्ट आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 7:03 AM
बिहार स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन को मिला पूरे भारत के फार्मासिस्ट एसोसिएशन का समर्थन
पटना : बिहार स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को विशाल मशाल जुलूस निकाला. अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर निकाले गये इस जुलूस में बिहार फार्मासिस्टों का समर्थन करने दिल्ली, यूपी, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा सहित कई राज्यों से फार्मासिस्ट आये थे. पूरे भारत से करीब दो हजार फार्मासिस्टों ने एक साथ रैली में भाग लिया. जुलूस को गर्दनीबाग अस्पताल से लेकर कारगिल चौक तक जाना था, लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने रोक दिया.
एसोसिएशन के सलाहकार प्रदीप पासवान ने बताया कि प्रधान सचिव ने मांगों को पूरा करने का मौखिक आश्वासन दिया है, पर जब तक लिखित आश्वासन नहीं दिया जायेगा हड़ताल जारी रहेगा. उम्मीद है एक सप्ताह में आदेश जा जायेगा. मांगों में बिहार स्टेट फार्मेसी काउंसिल का गठन, सविंदा पर कार्यरत फार्मासिस्टों का मानदेय, बिहार स्टेट फार्मेसी काउंसिल में फार्मासिस्टों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन, दवा दुकानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एफडीए द्वारा व फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति शामिल है.

Next Article

Exit mobile version