पीड़िता का बिना ऑपरेशन गर्भपात संभव नहीं : सूत्र

आइजीआइएमएस में बलात्कार पीड़िता का कराया गया अल्ट्रासाउंड पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बलात्कार की शिकार महिला का बिना ऑपरेशन गर्भपात संभव नहीं है.क्योंकि गर्भपात के लिए गोल्ड टाइम निकल चुका है. दरअसल हाइकोर्ट के निर्देश के बाद आइजीआइएमएस ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया. महिला का बेहतर इलाज के लिए बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 7:09 AM
आइजीआइएमएस में बलात्कार पीड़िता का कराया गया अल्ट्रासाउंड
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बलात्कार की शिकार महिला का बिना ऑपरेशन गर्भपात संभव नहीं है.क्योंकि गर्भपात के लिए गोल्ड टाइम निकल चुका है. दरअसल हाइकोर्ट के निर्देश के बाद आइजीआइएमएस ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया. महिला का बेहतर इलाज के लिए बुधवार को अल्ट्रासाउंड कराया गया. इसमें गर्भपात का नार्मल समय निकल जाने की बात सामने आ रही है.
इतना ही नहीं सूत्रों की माने तो महिला को एचआइवी पॉजिटिव सहित कई बीमारी भी. साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित महिला की उम्र भी कम है और वहीं लीगल ओपिनियन के लिए भी उसके घर में कोई सदस्य नहीं है, जिसके कहने के बाद कुछ किया जा सके. यही वजह है कि डॉक्टर रिस्क भी नहीं उठा रहे हैं.
नतीजा गर्भपात कराने में समस्या आ रही है. डॉक्टर बिना ऑपरेशन गर्भपात संभव नहीं बता रहे हैं. हाइकोर्ट ने सोमवार को आइजीआइएमएस के मेडिकल बोर्ड से जवाब मांगा था कि 20 सप्ताह का गर्भ गिराया जा सकता है या नहीं? यह आदेश जस्टिस दिनेश सिंह की एकल पीठ ने एक महिला की ओर से दायर याचिका के बाद दिया था. आनन-फानन में बैठक आयोजित कर रिपोर्ट तैयार करने का आदेश संस्थान के निर्देशक ने दिया. इसके बाद डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए प्रयास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version