13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 हजार रुपये घूस लेते डीपीओ को निगरानी ने दबोचा

बक्सर : शिक्षा विभाग के डीपीओ विनायक पांडेय को निगरानी की टीम ने बुधवार को 15 हजार रुपये घूस लेते उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. डीपीओ एक सेवानिवृत्त शिक्षक से 15 हजार रुपये ले रहे थे. गिरफ्तारी के बाद डीपीओ को लेकर निगरानी की टीम पटना रवाना हो गयी. डीपीओ विनायक पांडेय आगामी जून […]

बक्सर : शिक्षा विभाग के डीपीओ विनायक पांडेय को निगरानी की टीम ने बुधवार को 15 हजार रुपये घूस लेते उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. डीपीओ एक सेवानिवृत्त शिक्षक से 15 हजार रुपये ले रहे थे. गिरफ्तारी के बाद डीपीओ को लेकर निगरानी की टीम पटना रवाना हो गयी. डीपीओ विनायक पांडेय आगामी जून में रिटायर होने वाले थे. राजपुर थाना क्षेत्र के जमुनी डेरा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक अक्षयवर नाथ पांडेय 2014 में सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्ति के बाद सरकार से मिलने वाले लाभ को देने के लिए डीपीओ 15 हजार रुपये की मांग कर रहे थे. शिक्षक ने इसकी शिकायत विजिलेंस के अधिकारियों से की थी. इसके डीपीओ को दबोचने के लिए विजिलेंस के डीएसपी जमारूद्दीन के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में अरुण कुमार और मणिकांत भी शामिल थे.
सेवानिवृत्त शिक्षक बुधवार को नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल स्थित डीपीओ के आवास पर पहुंचे और 15 हजार रुपये दिये. उसी समय निगरानी की टीम ने डीपीओ को 15 हजार रुपये घूस लेते धर दबोचा.
उस वक्त डीपीओ अपने घर में धोती और बनियान में थे. विजिलेंस की टीम की कार्रवाई की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. इसके पहले भी कई भ्रष्ट लोक सेवक निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं. गिरफ्तारी के बाद टीम पूछताछ के लिए डीपीओ को लेकर पटना रवाना हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें