सुप्रीम कोर्ट से राहत : विधायक अनंत सिंह पर सीसीए लगाने का आदेश रद्द
पटना : सुप्रीम काेर्ट ने मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत कुमार सिंह को बड़ी राहत दी है. शीर्ष अदालत ने उन पर सीसीए लगाने के राज्य सरकार के आदेश को रद्द कर दिया है. कोर्ट ने बुधवार को अनंत सिंह की याचिका की सुनवाई की और पटना जिला प्रशासन की ओर से लगाये सीसीए को […]
पटना : सुप्रीम काेर्ट ने मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत कुमार सिंह को बड़ी राहत दी है. शीर्ष अदालत ने उन पर सीसीए लगाने के राज्य सरकार के आदेश को रद्द कर दिया है.
कोर्ट ने बुधवार को अनंत सिंह की याचिका की सुनवाई की और पटना जिला प्रशासन की ओर से लगाये सीसीए को खारिज कर दिया. इससे पहले पटना हाइकोर्ट ने विधायक अनंत सिंह पर सीसीए लगाये जाने को सही करार दिया था, जिसके खिलाफ अनंत सिंह ने सुप्रीम में याचिका दायर की थी. वह बेऊर जेल में बंद हैं.