पीयू: शेफाली राय और एमपी त्रिवेदी बने उपाध्यक्ष

पटना : पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (पूटा) का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ. काफी समय बाद ऐसा ऐतिहासिक चुनाव हुआ, जिसमें प्रो रणधीर कुमार के पैनल के सभी प्रत्याशी चुने गये हैं. वे पहले ही निर्विरोध चुन लिये गये. उनके साथ कोषाध्यक्ष के रूप में डीपी कमल और संयुक्त सचिव के रूप में अमित जायसवाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 7:33 AM
पटना : पटना विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (पूटा) का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ. काफी समय बाद ऐसा ऐतिहासिक चुनाव हुआ, जिसमें प्रो रणधीर कुमार के पैनल के सभी प्रत्याशी चुने गये हैं. वे पहले ही निर्विरोध चुन लिये गये. उनके साथ कोषाध्यक्ष के रूप में डीपी कमल और संयुक्त सचिव के रूप में अमित जायसवाल तथा इरशाद का निर्विरोध चयन किया गया, क्योंकि इनके समक्ष प्रत्याशियों ने या तो परचा ही नहीं भरा या परचा भरा भी तो बाद में नाम वापस ले लिया.
शेफाली राय को 198 वोट मिले : उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए विनय सोरेन, दिलीप राम, शेफाली राय, एमपी त्रिवेदी के बीच टक्कर थी, जिसमें शेफाली राय और एमपी त्रिवेदी ने बाजी मारी. शेफाली राय को 198, एमपी त्रिवेदी को 134, दिलीप राम को 75 और विनय सोरेन को 59 वोट पड़े. दो वोट रिजेक्ट हुआ. महासचिव के एक पद के लिए अभय कुमार और शिवसागर प्रसाद के बीच टक्कर थी, जिसमें अभय कुमार ने बाजी मारी. अभय कुमार को 156 और डाॅ शिवसागर को 93 वोट मिले. अभय कुमार ने उन्हें 63 वोटों से मात दी. चार वोट रिजेक्ट हो गये. वोटरों की कुल संख्या 278 थी जिसमें 263 ने वोट डाले.
आधे घंटे के अंदर चयन की घोषणा : चुनाव सुबह दस बजे शुरू हुआ. पहले वोटिंग की रफ्तार धीमी रही, फिर धीरे-धीरे इसमें तेजी आयी. निर्वाचन पदाधिकारी एसएन आर्या के अनुसार दोपहर बारह बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें वीमेंस कॉलेज के शिक्षक मतदान में सबसे आगे थे और पहले पहले आकर समय पर वोट डाला. साढ़े तीन बजे वोटिंग समाप्त हुई. इसके बाद काउंटिंग और आधे घंटे के भीतर विजेता के चयन की घोषणा कर दी गयी. शिक्षकों ने शांतिपूर्वक बैलेट पेपर के जरिये बैलेट बॉक्स में अपने मत को डाला. दो बॉक्स बनाये गये. एक महासचिव और दूसरा उपाध्यक्ष के लिए.
नवनिर्वाचित पैनल
अध्यक्ष : डॉ रणधीर कुमार सिंह (निर्विरोध चयन)
कोषाध्यक्ष : डीपी कमल (निर्विरोध चयन)
संयुक्त सचिव : अमित जायसवाल तथा इरशाद (निर्विरोध चयन)
उपाध्यक्ष : शेफाली राय तथा एमपी त्रिवेदी (विजयी)
महासचिव : अभय कुमार (विजयी)

Next Article

Exit mobile version