लालू की बेटी के खिलाफ पटना हाइकोर्ट में PIL दायर, सीएम हाउस के पते का गलत इस्तेमाल का मामला

पटना : बिहार के सीएम हाउस के पते का गलत इस्तेमाल करने के मामले में पटना हाइकोर्ट में गुरुवार को एक जनहित याचिका दायर की गयी. यातिका में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी चंदा यादव द्वारा सीएम हाउस के पते का बेजा और गलत इस्तेमाल करने की बात कही गयी है. इससे पूर्व, बीजेपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 2:40 PM

पटना : बिहार के सीएम हाउस के पते का गलत इस्तेमाल करने के मामले में पटना हाइकोर्ट में गुरुवार को एक जनहित याचिका दायर की गयी. यातिका में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी चंदा यादव द्वारा सीएम हाउस के पते का बेजा और गलत इस्तेमाल करने की बात कही गयी है. इससे पूर्व, बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार पर आरोप लगाते हुए मीडिया को यह जानकारी दी थी कि डिलाइट कंपनी में निदेशक के तौर पर चंदा यादव का पता सीएम हाउस, एक अणे मार्ग, सचिवालय थाना पटना लिखा गया है. सुशील मोदी ने यह भी सवाल किया था कि क्या 2014 में जब चंदा यादव कंपनी की निदेशक थी,तो उनका परिवार सीएम हाउस में रहता था ?

सुशील मोदी ने हाल में संवाददाता सम्मेलन कर लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. मोदी ने बिहटा में बियर फैक्ट्री खुलवाने के एवज में करोड़ों रुपये की जमीन लेने का आरोप लालू परिवार पर लगाया है. मोदी के मुताबिक तेज प्रताप और तेजस्वी यादव ने केवल धोखाधड़ी कर 750 करोड़ के जमीन और मॉल घोटाले में संलिप्त नहीं हैं बल्कि चंदा यादव को अपनी कंपनी का निदेशक नियुक्त करते समय भी सीएम हाउस के पते का गलत इस्तेमालभीकिया है. सुशील मोदी ने पूरे मसले पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लालू के दोनों मंत्री बेटों को बरखास्त करने की भी मांग की है.

Next Article

Exit mobile version