बिहार में पांच करोड़ लोगों को रोजगार

पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ की मंडी मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने 18 वर्षीय राहुल चौधरी को गोली मार दी. जख्मी अवस्था में युवक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां गोली निकालने के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 6:41 AM
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ की मंडी मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने 18 वर्षीय राहुल चौधरी को गोली मार दी. जख्मी अवस्था में युवक को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां गोली निकालने के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
हालांकि, भीड़-भाड़ वाले इलाके में फायरिंग की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी थी. इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश का कहना है कि अदावत में बदमाशों ने गोली मारी है. इससे पहले बीते नौ अप्रैल को बड़ी पटनदेवी निवासी आभूषण व्यवसायी राम बाबू उर्फ फन्नु को मीना बाजार जल्ला रोड में गोली मार जख्मी कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version