छापेमारी में पकड़े गये सभी छह छात्रों को भेजा गया जेल
पटना : बिना कमरा आवंटन के अवैध रूप से रह रहे छह छात्रों को पीरबहोर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. ये छात्र कमरे पर कब्जा करके जबरन बीएन कॉलेज हॉस्टल में रह रहे थे. पुलिस ने इन सभी को बुधवार की रात औचक निरीक्षण कर पकड़ा. जेल गये छात्रों में रोशन कुमार, शशि […]
पटना : बिना कमरा आवंटन के अवैध रूप से रह रहे छह छात्रों को पीरबहोर पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. ये छात्र कमरे पर कब्जा करके जबरन बीएन कॉलेज हॉस्टल में रह रहे थे. पुलिस ने इन सभी को बुधवार की रात औचक निरीक्षण कर पकड़ा. जेल गये छात्रों में रोशन कुमार, शशि कुमार, आनंद कुमार, संदीप कुमार, विपिन कुमार व आलोक शामिल हैं. ये जहानाबाद व पालीगंज के ग्रामीण इलाकों के रहनेवाले हैं.