अफसर खा गये खाद, बीज व दवा के 52.5 लाख रुपये

कार्रवाई. लोकायुक्त के आदेश पर एफआइआर !!रवि प्रकाश!! बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम कृषि विभाग कार्यालय में 52 लाख 50 हजार रुपये घोटाला का मामला उजागर हुआ है. लोकायुक्त के आदेश पर तत्कालीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार एवं आत्मा अध्यक्ष रामजीत शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. आरोपित अशोक कुमार नवादा जिले में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 6:57 AM
कार्रवाई. लोकायुक्त के आदेश पर एफआइआर
!!रवि प्रकाश!!
बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम कृषि विभाग कार्यालय में 52 लाख 50 हजार रुपये घोटाला का मामला उजागर हुआ है. लोकायुक्त के आदेश पर तत्कालीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार एवं आत्मा अध्यक्ष रामजीत शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. आरोपित अशोक कुमार नवादा जिले में भूमि संरक्षण पदाधिकारी के रूप में तैनात हैं . अशोक कुमार के खिलाफ नौबतपुर थाने में गबन का मामला पूर्व से दर्ज है. वहीं, गया जिले में करोड़ों की बेनामी संपत्ति पायी गयी है.
वित्तीय वर्ष 2013-14 में श्री विधि से खेती करने के लिए डीएपी खाद, यूरिया, गेहूं बीज एवं कीटनाशक दवा की किट खरीद के लिए प्रति एकड़ के हिसाब से एक किसान को 3000 रुपये देने थे.
बिक्रम प्रखंड में ऐसे 1822 किसानों की सूची तैयार की गयी़ तत्कालीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार एवं प्रखंड आत्मा के अध्यक्ष रामजीत शर्मा ने कृषि सूचना केंद्र के दुकानदार बैकुंठ शर्मा को सभी लाभार्थी किसानों को दवा-बीज की किट उपलब्ध कराने की सूची दी़ बीइओ एवं आत्मा अध्यक्ष के मौखिक आदेश पर कृषि सूचना केंद्र के दुकानदार द्वारा सभी 1822 किसानों को दवा-बीज के किट को बांट दिया गया़
कुछ दिन बीत जाने के बाद कृषि सूचना केंद्र के दुकानदार द्वारा रुपये की मांग की जाने लगी, तो अशोक सिंह व रामजीत शर्मा द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जाता रहा कि सरकार की ओर से रुपये आनेवाले हैं, जल्द भुगतान कर दिया जायेगा. लेकिन कोई भुगतान नहीं किया गया, जबकि उन्होंने बैंक ऑफ इंडिया की गोरखरी ब्रांच से आठ किस्तों में रुपये की निकासी कर ली. बकाया रुपये व अनियमितता को लेकर कृषि सूचना केंद्र के दुकानदार बैकुंठ शर्मा के बेटे रजनीश शर्मा ने लोकायुक्त, बिहार में लिखित शिकायत की़
जांच में आरोप को सत्य पाते हुए जिला कृषि पदाधिकारी को आदेश दिया कि अशोक सिंह व रामजीत शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. जिला कृषि पदाधिकारी ने इनके खिलाफ बिक्रम थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version