तेजस्वी यादव का इशारों में सुशील मोदी पर बड़ा पलटवार, ट्वीट कर बोला हमला
पटना : बिहार बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लालू परिवार पर कथित मिट्टी और मॉल घोटाले को लेकर लगातार हमला कर रहे हैं. सुशील मोदी ने लालू से पूछा है कि कैसे वह 500 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गये. इसी क्रम में लालू के छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव […]
पटना : बिहार बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लालू परिवार पर कथित मिट्टी और मॉल घोटाले को लेकर लगातार हमला कर रहे हैं. सुशील मोदी ने लालू से पूछा है कि कैसे वह 500 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गये. इसी क्रम में लालू के छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सुशील मोदी पर पलटवार किया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर बिना किसी का नाम लिए कहा है कि राज्य सरकार के कार्यों एवं प्रदेश की तरक्की से कुछ कागजी शेर परेशान हैं.
हम युवा है सिर्फ़ विकास और प्रगति की बात करना जानते है।युवा विकास चाहता है। नेगेटिव बातों में उलझना हमारी फ़ितरत नहीं। pic.twitter.com/oVNrYuRM1D
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 13, 2017
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि तीन वर्ष के दौरान देशभर में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है. लाखों लोगों का रोजगार छिन गया है, जबकि बिहार में डेढ़ वर्षों की सरकार ने विकास की गंगा बहाई है. हमारे बेहतरीन प्रदर्शन से हैरान विरोधी दलों को बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है तो अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. विरोधी दल के कुछ कागजी शेर हमारी सरकार के प्रदर्शन से इतने परेशान हैं कि उन्हें कुछ नहीं सूझ रहा है.
हम विकास कार्य विपक्षी पार्टी के विधायको के क्षेत्रों में भी कर रहे है और विपक्षी विधायक खुले तौर पर हमारी सरकार की प्रशंसा करते नहीं थक रहे pic.twitter.com/hv2708PVPg
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 13, 2017
तेजस्वी ने आग ट्वीट किया है कि हम युवा हैं, इसलिए सिर्फ सकारात्मक सोचते हैं. विकास और प्रगति की बात करना जानते हैं. नकारात्मक बातों में उलझना हमारी फितरत में नहीं. ऐसी बातें विपक्ष के नकारात्मक लोगों को ही मुबारक हो. तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है.
हम विकास कार्य विपक्षी पार्टी के विधायको के क्षेत्रों में भी कर रहे है और विपक्षी विधायक खुले तौर पर हमारी सरकार की प्रशंसा करते नहीं थक रहे pic.twitter.com/hv2708PVPg
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 13, 2017
उपमुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि विरोधी दलों के विधायकों के क्षेत्रों में काम कराये जा रहे हैं. यही कारण है कि विपक्षी विधायक भी महागठबंधन सरकार की सराहना कर रहे हैं. कुछ कागजी नेताओं को अपच की बीमारी हो गयी है. तेजस्वी के मुताबिक वे लोग धरातल पर काम करने वाले लोग हैं. जुमलेबाजी में विश्वास नहीं करते.
बेरोज़गार विरोधी पार्टी को हमारी सरकार के ख़िलाफ़ बोलने को कुछ नहीं मिलता क्योंकि हम जुमले नहीं धरातल पर काम करते है। pic.twitter.com/UYvdip7ndi
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 13, 2017