पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के आदेश के बादपार्टी नेताओं ने अाज प्रेसवार्ता कर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर पलटवार किया है. राजद नेताओं ने कहा कि सुशील मोदी खुद बेनामी संपत्ति के मालिक हैं और दूसरों पर झूठा व मनगढ़त आरोप लगाते रहते हैं.
राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा एवं प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे नेपत्रकारों से बातचीत में कहा कि सुशील मोदी हमारी ही सूचना को गलत तरीके से पेश कर हमारे उपर आरोप लगा रहे हैं. राजद नेता ने कहा कि हम उन्हें खुली बहस की चुनौती देते हैं. गांधी मैदान हो या भाजपा कार्यालय हम हर जगह बहस के लिए तैयार हैं. सुशील मोदी खुद बेनामी संपत्ति के मालिक हैं. इनके उपर कई तरह के आरोप लगे हैं.
राजद नेताओं ने सवाल करते हुए कहा कि सुशील मोदी बतायें कि राजेंद्र नगर में जो घर है और गुड़गांव में जो प्रोपर्टी है, वह किसकी है. स्फटिक कंपनी किसकी है. राजद नेताओं ने आगे कहा कि पीएम मोदी बेनामी संपत्ति पर कठोर कानून बनायेंऔर सबसे पहले सुशील मोदी और भाजपा नेताओं की संपत्ति ही जब्त होगी. हमारी संपत्ति हमारे नाम से हैं.
राजद नेताओं ने कहा कि सुशील मोदी को बता दें कि तेजस्वी यादव ने क्रिकेट खेल कर पैसा बनाया है. ये जो सीएम आवास के पते के गलत इस्तेमाल की बात कह रहे हैं तो उन्हें बता दें कि उस समय राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थी. गौर हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पार्टी प्रवक्ताओं की क्लास लगाई हैऔर उन्होंने प्रवक्ताओं को भाजपा नेता सुशील मोदी पर डबल अटैक करने का निर्देश दिया है.