पटना साहिब महोत्सव में हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां

पटना सिटी : टना साहिब महोत्सव जब ढलान पर थी, तभी दर्शक दीर्घा में पीछे बैठे दर्शकों ने फरमाइशी गानों का दबाव बनाया, लेकिन गायक अल्तमश फरीदी ने दर्शकों की फरमाइश को अनसुनी की, तो पीछे बैठे दर्शक हंगामा करने लगे़ दर्शक गुस्से में कुरसियां फेंकने लगे़ इसके बाद तैनात पुलिस ने लाठी चटका स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 6:13 AM

पटना सिटी : टना साहिब महोत्सव जब ढलान पर थी, तभी दर्शक दीर्घा में पीछे बैठे दर्शकों ने फरमाइशी गानों का दबाव बनाया, लेकिन गायक अल्तमश फरीदी ने दर्शकों की फरमाइश को अनसुनी की, तो पीछे बैठे दर्शक हंगामा करने लगे़ दर्शक गुस्से में कुरसियां फेंकने लगे़ इसके बाद तैनात पुलिस ने लाठी चटका स्थिति को नियंत्रित किया. इसी बीच एएसपी हरि मोहन शुक्ला भी दर्शक दीर्घा में पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. हालांकि, पुलिस लाठी चटकाने की बात से इनकार कर रही है. हंगामें की स्थिति में महोत्सव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी थी. हालांकि, गायक ने गीतों के गाने का सिलसिला कायम रखा. तब जाकर दर्शक शांत हुए.

Next Article

Exit mobile version