Advertisement
डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शहर में हुए कई समारोह
पटना : देश में सामाजिक विषमताएं बढ़ रही हैं और आरक्षण को समाप्त करने की साजिश चल रही है. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. ये बातें खनन एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने स्टेट बैंक अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ (पटना सर्किल) की ओर से आयोजित डाॅ भीम राव आंबेडकर और महात्मा […]
पटना : देश में सामाजिक विषमताएं बढ़ रही हैं और आरक्षण को समाप्त करने की साजिश चल रही है. इसे लेकर लोगों में आक्रोश है. ये बातें खनन एवं भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने स्टेट बैंक अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ (पटना सर्किल) की ओर से आयोजित डाॅ भीम राव आंबेडकर और महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रावधान को सही रूप से लागू किया गया होता, तो आज दलित-पिछड़ों की स्थिति कुछ और होती. उन्होंने कहा कि डाॅ अांबेडकर और फुले के सिद्धांतों पर चल कर पूरे देश में जातिवाद को समाप्त करने के लिए आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है.
अपर पुलिस महानिदेशक एके अांबेडकर ने डाॅ अांबेडकर और ज्योितिराव के शिक्षा संघर्ष के संबंध में कहा कि शिक्षा शेरनी का दूूध है, जिसे हर दलित को लेनी चाहिए. त्रिभुवन रविदास, विश्व केतन दास, विजयानंद पाढ़ी, संजय कुमार, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, उमाकांत सिंह, कमलेश कुमार सिंह आदि ने समारोह को संबोधित किया. अतिथियों का स्वागत संघ के महासचिव सुरेश कुमार ने किया. तथा कार्यक्रम का संचालन संघ के उप महासचिव अशोक कुमार ने किया.
पटना : बाबा साहेब डॉ भीम साहेब आंबेडकर के जन्मदिन के अवसर पर राजधानी में कई कार्यक्रम आयोजित की गयी. भारतीय जनता पार्टी के पटना महानगर कमेटी द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुआ. भारतीय मोमिन फ्रंट द्वारा भी हाइकोर्ट के पास श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. राष्ट्रीय जनसेवा पार्टी, मानववादी जनता पार्टी, सम्राट अशोक विचार मंच, बिहार प्रवासी मजदूर फाेरम, समता सैनिक दल, राष्ट्रीय प्रगति पार्टी, जवान किसान मोरचा, जनतांत्रिक लोकहित पार्टी, न्यायपालिका आरक्षण आंदोलन, बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत, प्रेस मेंस वेलफेयर एसोसिएशन ने भी उन्हें याद किया.
बाबा साहेब की शिक्षा का प्रचार हो : श्रीकांत
पटना. सफल भारतीय समाज का निर्माण तभी कर सकते हैं, जब बाबा साहब की शिक्षा का पुरजोर प्रचार-प्रसार हो. ये बातें एसोसिएशन के महामंत्री श्रीकांत मिश्र ने बाबा साहेब अांबेडकर की जयंती समारोह में कहीं. आयोजन इस्ट सेंट्रल जोन इंश्योरेंस इंप्लाॅइज एसोसिएशन व बिहार-झारखंड स्टेट जेनरल इंश्योरेंस इंप्लाॅइज एसोसिएशन द्वारा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement