समाज को उठाने में लगे रहे अंबेडकर : अरुण
पटना : रालोसपा (अरुण गुट)कार्यालय में जाॅर्ज विचार मंच की ओर से बाबा साहेब भीमराव अांबेडकर की जयंती संकल्प सभा के रूप में मनी. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि बाबा साहेब आजीवन राष्ट्र के उत्थान में लगे रहे. उन्होंने दलितों के उत्थान के साथ-साथ सभी समुदाय को राष्ट्र […]
पटना : रालोसपा (अरुण गुट)कार्यालय में जाॅर्ज विचार मंच की ओर से बाबा साहेब भीमराव अांबेडकर की जयंती संकल्प सभा के रूप में मनी. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि बाबा साहेब आजीवन राष्ट्र के उत्थान में लगे रहे.
उन्होंने दलितों के उत्थान के साथ-साथ सभी समुदाय को राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित हो इसके लिए कृत संकल्पित रहे. सभा की अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र गोप व संचालन राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद सिंह ने किया. संकल्प सभा में विधायक ललन पासवान, विज्ञान स्वरूप सिंह, बीर बहादुर सिंह, मधेश्वर सिंह, सुजीत कुमार चौधरी, डॉ फैज अली, ओम प्रकाश यादव मौजूद थे.