RJD नेता पर सुशील मोदी करेंगे मानहानि का केस, दी खुली चुनौती

पटना : बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर लगातार हमला जारी है.सुशील मोदी लगातार कथित मिट्टी और मॉल घोटाले को लेकर लालू परिवार को निशाना बना रहे हैं. इसी क्रम में राजद की तरफ से बेनामी संपत्ति को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों पर बीजेपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 2:11 PM

पटना : बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार पर लगातार हमला जारी है.सुशील मोदी लगातार कथित मिट्टी और मॉल घोटाले को लेकर लालू परिवार को निशाना बना रहे हैं. इसी क्रम में राजद की तरफ से बेनामी संपत्ति को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदीने पलटवार किया है. सुशील कुमार मोदी ने एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में कहा कि वह राजद के प्रवक्ता मनोज कुमार झा पर मानहानि का केस करेंगे. सुशील मोदी ने मनोज झा के आरोपों को बिल्कुल झूठा और बेबुनियाद करार दिया. उन्होंने कहा किअगर मेरी संपत्ति सिद्ध हो गयी तो मैं अपनीप्रोपर्टी लालू को दे दूंगा.

सुशील मोदी ने मीडिया को बताया कि वह राजद को बहस की खुली चुनौती पर कहा कि मैं खुद राजद कार्यालय में जाकर बहस करने को तैयार हूं. मुझे राजद की ओर समय और तारीख बता दी जाये. इससे पूर्व शुक्रवार को राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने संवाददाता सम्मेलन कर सुशील मोदी पर बेनामी संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया था. राजद की ओर से कहा गया कि मोदी का राजेंद्र नगर रोड नंबर 13 में आलिशान महल है. इतना ही नहीं प्रवक्ता द्वारा यह भी कहा गया था कि सोहना रोड,गुड़गांव में भी सुशील मोदी का रियल स्टेट से संबंध है.

#BIHAR/मिट्टी और मॉल घोटाला : RJD का पलटवार, कहा- सुशील मोदी खुद बेनामी संपत्ति के मालिक

Next Article

Exit mobile version