पटना सदर ब्लॉक में कर्मचारी रहते हैं या दलाल?

पटना : पटना सदर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर सरकारी कर्मचारी रहते हैं या फिर दलाल? इस बात का तो पता ही नहीं चल पाता है. जितनी संख्या काउंटर पर बैठनेवालों की नहीं होती है, उससे ज्यादा तो दलाल ही वहां आसपास बैठे रहते हैं. लोगों से पैसे लेकर अंदर बाहर आने-जाने का खेल होता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 8:08 AM
पटना : पटना सदर प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर पर सरकारी कर्मचारी रहते हैं या फिर दलाल? इस बात का तो पता ही नहीं चल पाता है. जितनी संख्या काउंटर पर बैठनेवालों की नहीं होती है, उससे ज्यादा तो दलाल ही वहां आसपास बैठे रहते हैं. लोगों से पैसे लेकर अंदर बाहर आने-जाने का खेल होता रहता है और सही समय में सही लोगों को प्रमाणपत्र नहीं मिल पाता है. कुछ इसी तरह के सवाल पंचायत समिति के सदस्यों ने पटना सदर प्रखंड के पंचायत समिति की तीसरी बैठक में उठायी.
हंगामेदार रही पंचायत समिति की तीसरी बैठक
बीएन काॅलेज सेमिनार हॉल में आयोजित बैठक काफी हंगामेदार रही. प्रखंड प्रमुख अमरजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में त्रुटियों, शौचालय निर्माण में पैसे लेकर लाभ नहीं देने, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ साल भर से नहीं मिलने सहित आरटीपीएस काउंटर पर दलालों का मुद्दा उठा. मौके पर मौजूद बीडीओ राजीव रंजन और सीओ शमीम मजहरी ने सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई की बात कहीं.
पीएम आवास योजना की सूची में गड़बड़ी : पीएम आवास योजना की सूची में गड़बड़ी की बातें जोर-शोर से उठीं. पंचायत समिति के सदस्यों ने कहा कि पीएम आवास योजना की वेटिंग लिस्ट में जिन परिवारों को आवास मिल चुके हैं, उन्हीं के नाम हैं. पदाधिकारियों ने इसे ठीक करने का भरोसा दिलाया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ बुजुर्गों और दिव्यांगों को नहीं मिलने की बात बतायी, तो बीडीओ ने कहा कि आधार से बैंक खाते जोड़ने से यह देरी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version