सैनिकों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करनेवाला गिरफ्तार
पटना. ऊरी हमले के बाद भारतीय सैनिकों के खिलाफ सोशल वेबसाइट पर अभद्र टिप्पणी करनेवाले शिव नारायण राय उर्फ सुपन राय को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ देशद्रोह समेत सात मामले दर्ज हैं. इसमें आरा जिले में दो मामले तथा पटना के मनेर, कोतवाली और दानापुर थाने में हत्या, हत्या के […]
पटना. ऊरी हमले के बाद भारतीय सैनिकों के खिलाफ सोशल वेबसाइट पर अभद्र टिप्पणी करनेवाले शिव नारायण राय उर्फ सुपन राय को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ देशद्रोह समेत सात मामले दर्ज हैं. इसमें आरा जिले में दो मामले तथा पटना के मनेर, कोतवाली
और दानापुर थाने में हत्या, हत्या के प्रयास व मारपीट के मामले दर्ज हैं.
पटना पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी. शिव नारायण ने मनेर के विधायक के खिलाफ भी एक पोस्ट लिखा था. जब विधायक के भतीजे ने आपत्ति जतायी, तो उससे मारपीट की गयी. लगातार आपराधिक कृत्य कर रहे शिव नारायण को एसएसपी के निर्देश पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.