16 लाख लोगों का बनेगा पक्का मकान

बिक्रम. केंद्र सरकार गरीबों के लिए दिन- रात सोचती है, जो लोग बेघर हैं उनके लिए केंद्र सरकार 2019 तक 16 लाख लोगों को केवल बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब असहाय, बेघर लोगों को लिए बनेगा पक्का मकान. उक्त बातें शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 8:14 AM
बिक्रम. केंद्र सरकार गरीबों के लिए दिन- रात सोचती है, जो लोग बेघर हैं उनके लिए केंद्र सरकार 2019 तक 16 लाख लोगों को केवल बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब असहाय, बेघर लोगों को लिए बनेगा पक्का मकान. उक्त बातें शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त की राशि वितरण के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहीं.

मौके पर पूर्व विधायक अनिल कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर 149 लाभार्थी के बीच 50- 50 हजार की राशि वितरण की गयी. उक्त मौके पर मुख्य नगर पार्षद सुनील कुमार, उप नगर पार्षद गुड़िया देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सविता सौम्या, बीडीओ राहुल कुमार, सीओ बिक्रम आनंद, नगर प्रबंधक पंकज कुमार, वार्ड पार्षद अवनीश, ओमप्रकाश, छोटन तिवारी, संगीता देवी, सुनीता देवी, नीरज कुमार,चंद्रमा यादव, नवनीत दूबे, सुब्रत वासुदेव, संतोष कुमार, मंटू शर्मा, अभय कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version