पटना : बिहार में मशरख-थावे रेलखंड ट्रेनों के परिचालन का इंतजार सोमवार को खत्म हो जायेगा. इस रेलखंड का उद्घाटन रेलमंत्री सुरेश प्रभु सोमवार को छपरा कचहरी स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के साथ ही रेलखंड का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही छपरा स्टेशन पर आरओबी और वाइ-फाइ का भी उद्घाटन और कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
उद्घाटन समारोह से पहले छपरा में स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेलमंत्री 12:25 बजे पटना पहुंचेंगे और यहां से छपरा कचहरी के लिए रवाना होंगे. उद्घाटन समारोह खत्म होने के बाद 5:30 बजे पटना पहुंच कर पटना साहिब गुरुद्वारा भी जायेंगे. इसके बाद सोमवार की रात 8:55 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
राजधानी लूटकांड की भी करेंगे समीक्षा
रेल मंत्री 17 अप्रैल को राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड की समीक्षा करेंगे. इसके लिए वे मुगलसराय व पटना में ठहर कर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. गौरतलब है कि राजधानी लूटकांड को रेलमंत्री ने काफी गंभीरता से लिया था और आरपीएफ के डीजी को राज्य पुलिस के साथ मिल कर कार्रवाई का निर्देश भी दिया था.
ट्रेन लूटकांड में चार संदिग्ध धराये
बक्सर. राजधानी एक्सप्रेस लूटकांड के बाद गुरुवार की देर रात आरा के जगजीवन हाॅल्ट के समीप हावड़ा-लखनऊ स्पेशल ट्रेन में हुई महिला से लूट के मामले में शुक्रवार की देर रात व शनिवार को शहर के कई इलाकों में छापेमारी हुई. इसमें चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इनकी निशानदेही पर भोजपुर जिले से मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से लूट के सामान बरामद हुए हैं.