नौकरी के दौरान नहीं ली एक दिन भी छुट्टी

पटना. पूरी नौकरी के दौरान एक भी इएल नहीं लिया. पूरी ईमानदारी से काम किया है. यही कारण है कि जहां भी प्रशासनिक पद पर रहे, परेशानी नहीं हुई. मेरे करीबी कभी-कभी नाराज हो जाते थे, लेकिन जब उनको लगता था कि हम ठीक कह रहे हैं, तो वे अपने आप मेरे पास आ जाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 8:30 AM

पटना. पूरी नौकरी के दौरान एक भी इएल नहीं लिया. पूरी ईमानदारी से काम किया है. यही कारण है कि जहां भी प्रशासनिक पद पर रहे, परेशानी नहीं हुई. मेरे करीबी कभी-कभी नाराज हो जाते थे, लेकिन जब उनको लगता था कि हम ठीक कह रहे हैं, तो वे अपने आप मेरे पास आ जाते थे. ये बातें सोमवार को पीएमसीएच में आयोजित विदाई समारोह में पूर्व प्राचार्य डॉ एनपी यादव ने कहीं.

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों पर अधिकारी विश्वास करेंगे, तो कोई भी काम गलत नहीं होगा. क्योंकि, उलझन वहीं आती है, जहां परस्पर संबंध खत्म होने लगता है. पीएमसीएच के प्राचार्य व अधीक्षक हमेशा कोई भी निर्णय अकेले नहीं लेते हैं. इसी कारण अस्पताल की गरिमा आज भी बरकरार है. पीएमसीएच के तत्कालीन प्राचार्य डॉ अमर कांत झा अमर ने कहा कि डॉ यादव ने अपने कार्यकाल में कॉलेज में कई सराहनीय काम किया. जिसके कारण छात्र व शिक्षक एक दूसरे के बेहद करीब हुए हैं.

कुछ समय पहले परिसर में छात्रों व शिक्षकों के बीच दूरी बढ़ी थी, इसके चलते छात्रों को परेशानी भी हुई. उन्होंने कहा कि कॉलेज के सभी अधूरे काम जो हमारे प्राचार्य छोड़ कर जा रहे हैं, हम उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे. समारोह में उपाधीक्षक डॉ आरके सिंह व डॉ विमल कारक, डॉ सुधांशु सिंह, डॉ हेमंत कुमार, डॉ जेपी गुप्ता सहित कई चिकित्सक व छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version