दिल्ली के युवक पर चाकू से हमला
पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड सेंट्रल मॉल के सामने एक गली में दिल्ली के एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने सीने पर वार किया, लेकिन युवक के पीछे हट जाने के कारण चाकू उसके दाहिने हाथ की कुहनी पर लगी. इसके बाद हमलावर वहां से भाग […]
पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड सेंट्रल मॉल के सामने एक गली में दिल्ली के एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने सीने पर वार किया, लेकिन युवक के पीछे हट जाने के कारण चाकू उसके दाहिने हाथ की कुहनी पर लगी. इसके बाद हमलावर वहां से भाग गये. घायल हालत में युवक गांधी मैदान थाने पहुंचा और दो नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दिल्ली के हरिनगर के रहनेवाले राजीव दूबे उर्फ मानस पटना के किदवईपुरी, कृष्णा नगर गली नंबर-14 में रहते हैं.
मानस रविवार को अपने दोस्त भारती पांडेय के साथ फ्रेजर रोड में कुछ कागजात की फोटो कॉपी कराने गये थे. इस दौरान सेंट्रल मॉल के सामने की गली में बाइक सवार दो लोग बगल से गुजरे और कुछ दूर आगे जाने के बाद बाइक घूमा कर वापस आये. बाइक पर पीछे बैठे युवक ने मानस को रुकने को बोला और फिर उसके सीने पर चाकू से हमला कर दिया. लेकिन, मानस के पीछे हट जाने से चाकू दाहिने हाथ की कुहनी पर लगी और वह लहूलुहान हो गया. इसके बाद हमलावर भाग निकले. मानस ने गांधी मैदान थाने में अपना बयान दर्ज कराया है. मानस ने गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.