मुख्यमंत्री नीतीश का विश्वास है व्यापक समाजहित में : राजीव

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के बाद दहेज, बाल विवाह और अब जात-पात पर फोकस करके जता दिया है कि उनका विश्वास वादों, जुमलों वाली क्षुद्र राजनीति में नहीं, बल्कि व्यापक समाजहित में है. न्याय के साथ विकास के फॉर्मूले पर काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 6:50 AM
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के बाद दहेज, बाल विवाह और अब जात-पात पर फोकस करके जता दिया है कि उनका विश्वास वादों, जुमलों वाली क्षुद्र राजनीति में नहीं, बल्कि व्यापक समाजहित में है.
न्याय के साथ विकास के फॉर्मूले पर काम करते हुए बिहार को सबसे तेज विकासशील प्रदेश बनाने वाले नीतीश कुमार बिहार की असली और टिकाऊ तरक्की के लिए समाज की बुराइयों का भी नाश कर रहे हैं. इससे तरक्कीशुदा और खुशहाल बिहार न केवल अपना पुराना गौरव हासिल करेगा, बल्कि देश-दुनिया को राह भी दिखलायेगा. चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष में महात्मा गांधी को पूरे बिहार की ओर से यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
उन्होंने कहा कि जातीय व्यवस्था भारतीय समाज की पहचान है. मगर इस आधार पर छोटा-बड़ा समझना, छुआछूत करना पाप ही नहीं, कानूनन अपराध भी है. आज के आधुनिक समय और लोकतांत्रिक व्यवस्था में जातीय आधार पर विषमता पालने वाला कोई भी समाज न तरक्की कर सकता है और न ही खुशहाल बन सकता है.
यही कारण है कि बिहार में तरक्की और खुशहाली के नये युग का सूत्रपात करने वाले नीतीश कुमार राज्य में अपनी सरकार के विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ समाज में व्याप्त बुराइयों को भी खत्म करने के अभियान में लगे हैं. उनका संकल्प, उनका आह्वान प्रत्येक बिहारवासी के लिए जीवन की बेहतरी का मूलमंत्र है. देश-दुनिया को राह दिखलाने वाले नीतीश कुमार के संकल्पों के साथ पूरा बिहार एकजुट है.

Next Article

Exit mobile version