17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी ! मई से उपभोक्ताओं को हर घर स्पॉट बिलिंग

पटना : अगले महीने यानी मई से राज्य के सभी विद्युत उपभोक्ताओं का स्पॉट बिलिंग शुरू हो जायेगा. इस दिशा में बिजली वितरण कंपनियों ने आवश्यक तैयारी कर ली है. अभी राज्य में 82 लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ता है. 9 लाख के करीब उन घरों जिनमें मीटर नहीं लगा है वहां भी मीटर जल्द […]

पटना : अगले महीने यानी मई से राज्य के सभी विद्युत उपभोक्ताओं का स्पॉट बिलिंग शुरू हो जायेगा. इस दिशा में बिजली वितरण कंपनियों ने आवश्यक तैयारी कर ली है. अभी राज्य में 82 लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ता है. 9 लाख के करीब उन घरों जिनमें मीटर नहीं लगा है वहां भी मीटर जल्द लगाने की योजना है ताकि बिजली बिल भुगतान में कोई परेशानी नहीं हो. अभी राज्य के 66 शहरों में एसएपी सॉफ्टवेयर पर एंड्रायड मोबाइल के जरिये स्पॉट बिलिंग हो रहा है.
बिजली सरकार की प्राथमिकता में है. 24 घंटे सातों दिन गुणवत्तापूर्ण बिजली की दिशा में सरकार काम कर रही है. इसके अलावा एरर फ्री बिजली बिल उपभोक्ताओं को मिले इस दिशा में भी बिजली कंपनियां काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कई मौके पर बिजली कंपनी के अधिकारियों से कह चुके हैं कि उपभोक्ताओं को एरर फ्री और समय पर बिजली बिल मिले. अभी 66 शहरों में एसएपी सॉफ्टवेयर पर एंड्रायड मोबाइल के जरिये स्पॉट बिलिंग हो रही है. इसके तहत उपभोक्ताओं के घर पर ही मोबाइल से मीटर रीडिंग करते हुए ब्लूट्रूथ प्रिंटर से बिजली बिल दिया जा रहा है.
राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं को एनआइसी सॉफ्टवेयर पर एंड्रायड मोबाइल के माध्यम से स्टार बिलिंग का काम जनवरी से शुरू हो गया है. मई तक सभी उपभोक्ताओं को उनके घर पर ही बिजली बिल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा बिल सुधार के लिए हर महीने की 15 तारीख को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल स्तर पर शिविर का आयोजन किया जाता है. उपभोक्ताओं की समस्याओं और शिकायतों को मद्देनजर पूरे राज्य के लिए टॉल फ्री नंबर 1912 चालू किया गया है. इस पर फोन करके बिजली से संबंधित किसी भी परेशानी को दूर कराया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें