MCD चुनाव : जदयू के जीतने से समस्याओं का होगा समाधान
पटना : दिल्ली नगर निगम के चुनाव में सौ से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रहे जदयू को उम्मीद है कि चुनाव परिणाम उसके लिए सरप्राइज साबित होगा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. रविवार को वार्ड संख्या 31 सी के शिव शक्ति मंदिर इलाके में हुई […]
पटना : दिल्ली नगर निगम के चुनाव में सौ से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रहे जदयू को उम्मीद है कि चुनाव परिणाम उसके लिए सरप्राइज साबित होगा. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. रविवार को वार्ड संख्या 31 सी के शिव शक्ति मंदिर इलाके में हुई सभा में उन्होंने जदयू उम्मीदवारों के पक्ष में भारी वोट कर उन्हें जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में नीतीश कुमार का हाथ मजबूत होगा, तभी यहां नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हो पायेंगी. सोमवार को वे शालीमार बाग इलाके में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. उनके साथ बिहार जदयू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा शामिल थे. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक दल के उपनेता श्याम रजक ने रविवार को कालकाजी, आया नगर और संगम विहार इलाके में चुनावी सभा को संबोधित किया.
श्याम रजक ने कहा कि जदयू बिहार के बाद दिल्ली में भाजपा का रथ रोकने निकल चुकी है. सभा में सांसद कहकशां परवीन, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधान पार्षद नीरज कुमार, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अोम प्रकाश सिंह सेतु लोगों से जदयू के पक्ष में वोट की अपील की. उधर, शालीमार बाग के वार्ड 63 इलाके में पार्टी प्रत्याशी मनोज कुमार निगम के पक्ष में प्रचार अभियान चलाया गया. इसमें पूर्व मंत्री रणजीत सिन्हा, विधान पार्षद रणवीर नंदन, जदयू नेता छोटू सिंह, सुबोध यादव, दिल्ली के अरविंद कुमार, कर्नल एसबी सिंह, गोपाल खेमका, सुखबीर सिंह आदि नेता प्रमुख रूप से उपस्थित हुए.
वहीं, ग्रेटर कैलाश स्थित वार्ड नंबर 86 की जदयू प्रत्याशी निर्मला पंवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन कुमार, विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद, जदयू नेता राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल सहित दर्जनों नेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया.