14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक गाय और बछिया मिल जाये तो कर दूंगा तेजप्रताप की शादी : लालू यादव

पटना : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी अगले साल तक कर दी जायेगी. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने रविवार को इस मसले पर खुलकर अपनी बात कही. लालू-राबड़ी ने कहा कि वह अपने बेटे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी अगले साल तक […]

पटना : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी अगले साल तक कर दी जायेगी. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने रविवार को इस मसले पर खुलकर अपनी बात कही. लालू-राबड़ी ने कहा कि वह अपने बेटे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी अगले साल तक कर देंगे. इसके लिए घरेलू लड़की की तलाश है. रविवार को तेज प्रताप यादव के जन्मदिन की बधाई के मौके पर लालू-राबड़ी ने कहा शादी के लिए उनके पास कई प्रस्ताव आ रहे हैं, जिन पर विचार किया जा रहा है.
राजद अध्यक्ष ने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें लड़की वालों से एक गाय और बछिया मिल जाये तो शादी कर लेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह दहेज के सीधे तौर पर विरोधी हैं. मां राबड़ी देवी ने कहा कि वह अपने बेटे के लिए घरेलू लड़की खोज रही हैं. उन्होंने कहा कि बहू ऐसी चाहिए जो संस्कारी हो और समाज और परिवार को साथ लेकर चल सके. यह पूछे जाने पर कि बहू को राजनीति में जाने देंगे, राबड़ी देवी ने कहा हां.
जन्मदिन के मौके पर तेज प्रताप यादव ने अपने माता-पिता का पांव छूकर आशीर्वाद लिया. तेजप्रताप के 28 वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई एवं आशीर्वाद देने वालों का तांता लगा रहा. बारी-बारी से लोग उनके आवास पर आते रहे उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं आशीर्वाद देते रहे. जन्मदिन की बधाई व आशीर्वाद देने वालों में राजद प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, पूर्व विधानपार्षद तनवीर हसन, राकेश रंजन, यूपी राजद अध्यक्ष अशोक सिंह, मंत्री विजय प्रकाश, राहुल तिवारी, विधान पार्षद सुबोध राय, युवा राजद के साथ-साथ महुआ विधानसभा क्षेत्र के लोग सम्मलित थे.
मोदी के आरोपों की परवाह नहीं
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के मिट्टी घोटाले के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई दम नहीं है और वो उनके आरोपों की परवाह नहीं करते. लालू ने कहा कि हमारा बेटा मासूम है. कोई घोटाला नहीं हुआ है. सुशील मोदी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें