चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह : आज देश भर के 2972 स्वतंत्रता सेनानी किये जायेंगे सम्मानित

पटना : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सोमवार को देश भर के 2972 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित कियाजायेगा. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोहमें बिहार के 554 और दूसरे राज्यों के 264 स्वतंत्रता सेनानियोंको सम्मान मिलेगा. वहीं, प्रदेश के जो 2154 स्वतंत्रता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 7:16 AM
पटना : महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के अवसर पर सोमवार को देश भर के 2972 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित कियाजायेगा. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोहमें बिहार के 554 और दूसरे राज्यों के 264 स्वतंत्रता सेनानियोंको सम्मान मिलेगा. वहीं, प्रदेश के जो 2154 स्वतंत्रता सेनानी इस समारोह में नहीं आ पायेंगे, उन्हें सोमवार को ही उनके घर पर जाकर सम्मानित किया जायेगा.
पटना में आयोजित समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मानित करेंगे. वहीं, मंच पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी समेत जदयू, राजद, कांग्रेस, भाजपा, लोजपा, रालोसपा, हम समेत वाम दलों के प्रदेश अध्यक्ष या संगठन के प्रभारी भी मौजूद रहेंगे.
िशक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने रविवार को एसके मेमोरियल हॉल में जाकर तैयारियों का जायजा लिया. सम्मान समारोह की शुरुआत दोपहर 12:30 बजे होगी. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 15 स्वतंत्रता सेनानियों को मंच पर सम्मानित करेंगे.
वहीं, बाकी स्वतंत्रता सेनानियों को उनकी जगह पर ही जाकर सम्मानित किया जायेगा. सम्मान के रूप में उन्हें जूट का झोला, गांधी टोपी, गांधी मैदान स्थित बापू की मूर्ति का मोमेंटो, मधुबनी पेंटिंग से सजी शाल, गांधी सूक्ति, स्मारिका और दो स्टिकर दिये जायेंगे. करीब डेढ़ घंटे तक चलने वाले समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल रामनाथ कोविंद, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भाषण होगा. शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी सभी आगत अतिथियों का स्वागत करेंगे.
2154 को घर जाकर डीएम देंगे सम्मान
सम्मान समारोह में बिहार के 2154 वैसे स्वतंत्रता सेनानी, जो स्वास्थ्य कारणों से समारोह में नहीं आ पा रहे हैं, उन्हें उनके घर पर ही संबंधित जिले के डीएम जाकर सम्मानित करेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग की गठित प्रमंडलवार नौ टीमों ने सम्मान की सामग्रियों को संबंधित डीएम को सौंप दिया है.
सम्मान के रूप में मिलेंगे
जूट का झोला, गांधी टोपी, गांधी मैदान स्थित बापू की मूर्ति का मोमेंटो, मधुबनी पेंटिंग से सजी शाल, गांधी सूक्ति, स्मारिका और दो स्टिकर. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे सम्मानित मंच पर राज्यपाल रामनाथ कोविंद, कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी रहेंगे मौजूद
कल सुबह 7:45 से 9:30 तक सीएम की पदयात्रा
मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पदयात्रा सुबह 7:45 से 9:30 के बीच होगी. मुख्यमंत्री चंद्रहिया गांव से मोतिहारी तक सात किमी की दूरी करीब पौने दो घंटे में तय करेंगे. चंद्रहिया गांव में ही गांधी जी को तत्कालीन अंगरेजी हुकूमत ने तुरंत चंपारण छोड़ देने का फरमान जारी किया था.
पदयात्रा में मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री, सामाजिक संगठनों के लोग और अधिकारियों का दल भी शामिल होगा. करीब 7:45 बजे पदयात्रा शुरू होगी. इसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री एक दिन पहले ही मोतिहारी पहुंच जायेंगे. सुबह करीब 7:30 बजे वह चंद्रहिया पहुंचेंगे, जहां गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे और पौधारोपण भी करेंगे. इसके बाद 7:45 बजे पदयात्रा शुरू होगी. सात किमी चल कर मुख्यमंत्री करीब 9:30 मोतिहारी कलेक्टेरियट मुख्य द्वार तक पहुंचेंगे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के भी हाेने की सूचना है. इसमें शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री मदन मोहन झा भी शामिल होंगे. पदयात्रा के दौरान जगह-जगह स्थानीय लोग इसमें शामिल लोगों का स्वागत करेंगे.
पदयात्रा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री वहां आयोजित करीब 15 मिनट के भजन कार्यक्रम मेें भी शामिल होंगे. पदयात्रा के दौरान सुरक्षा आदि की पूर्ण व्यवस्था होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा का कड़ा प्रबंध किया है. सोमवार को पटना में चंपारण शताब्दी समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने आये राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को विदा करने के बाद सीएम मोतिहारी के लिए रवाना होंगे.

Next Article

Exit mobile version