समारोह के पहले ही स्वतंत्रता सेनानियों की तबीयत बिगड़ी, नहीं कर सके ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिरकत
पटना : चंपारण सत्याग्रह स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह में सम्मानित होने से पहले ही दो स्वतंत्रता सेनानियों की तबीयत बिगड़ गयी, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक समनपुरा राजा बाजार के रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी सैयद मोहम्मद अनवारुल और मुंगेर की रहने वाली जहां नबी देवी को गंभीर स्थिति […]
पटना : चंपारण सत्याग्रह स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह में सम्मानित होने से पहले ही दो स्वतंत्रता सेनानियों की तबीयत बिगड़ गयी, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक समनपुरा राजा बाजार के रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी सैयद मोहम्मद अनवारुल और मुंगेर की रहने वाली जहां नबी देवी को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों सेनानियों की तबीयत कल देर रात ही बिगड़ गयी थी, जिसकी वजह से इन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
वहीं दूसरी ओर इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों का नाम सम्मान पाने वाले लिस्ट में शामिल था लेकिन, इनके द्वारा सम्मान ग्रहण नहीं किया गया.
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह : आज देश भर के 2972 स्वतंत्रता सेनानी किये जायेंगे सम्मानित