राहुल बोले, जिसके पास सत्ता हो जरूरी नहीं वही सच्चा हो

पटना : चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने के अवसर पर बिहार में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पटना पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि जिसके पास सत्ता हो, उसमें सच्चाई हो. राहुल गांधी ने कहा कि जिसके हाथ में सत्ता है वो नफरत फैलाने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 4:16 PM

पटना : चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे होने के अवसर पर बिहार में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने पटना पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि जिसके पास सत्ता हो, उसमें सच्चाई हो. राहुल गांधी ने कहा कि जिसके हाथ में सत्ता है वो नफरत फैलाने की कोशिश करता है, डराने की कोशिश करेगा, देश की जनता उनकी बात मानने को तैयार नहीं होगी. उन्होंने कहा, देश में नफरत फैलाने वाले कभी सफल नहीं होंगे.

चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह : स्वतंत्रता सेनानियों का जुल्म के खिलाफ अमूल्य योगदान : प्रणब

राहुल गांधी ने कहा, हिन्दू, हिन्दू का शोर करने वालों को ये पता नहीं है कि हिन्दू का मतलब सच्चाई की रक्षा करना है. भारत ने 1857 में अंग्रेजों के खिलाफ पहली लड़ाई लड़ी, इस लड़ाई में हिंदू, मुसलमान, सिख सभी एक साथ खड़े थे. लेकिन अब इतना फर्क क्यों. पहले लोग सोचते थे कि हम अंग्रेजों के साथ अपना जीवन गुजार सकते हैं लेकिन जलियांवाला बाग जैसी सच्चाई को गांधी जी ने देखा तो उन्होंने अपना मन बदला और सोचा कि आजादी के बाद हिंदुस्तान अधूरा है. राहुल ने कहा कि पहले ऐसा भी एक समय था कि जब हिंदुस्तान के लोग कहते थे कि हमें भी अधिकार चाहिए.

चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह में भाग नहीं लेंगे गृहमंत्री राजनाथ, कार्यक्रम के राजनीतिकरण से नाराज

Next Article

Exit mobile version