537 करोड़ की जलापूर्ति योजना अधर में : नंदकिशोर
पटना. वरिष्ठ भाजपा नेता सह विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता के कारण 537 करोड़ रुपये की पटना जलापूर्ति योजना अधर में है. स्थानीय निकाय चुनाव की घंटी बजने के बाद सरकार की ओर से आनन-फानन में 11 बोरिंग स्टेशनों का उद्घाटन कर योजना की खानापूर्ति की जा रही है. प्रस्तावित […]
पटना. वरिष्ठ भाजपा नेता सह विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य सरकार की उदासीनता के कारण 537 करोड़ रुपये की पटना जलापूर्ति योजना अधर में है. स्थानीय निकाय चुनाव की घंटी बजने के बाद सरकार की ओर से आनन-फानन में 11 बोरिंग स्टेशनों का उद्घाटन कर योजना की खानापूर्ति की जा रही है.
प्रस्तावित एक दर्जन से अधिक जलमीनारों के निर्माण के लिए राज्य सरकार जमीन तक उपलब्ध नहीं करा सकी है. उन्होंने कहा कि एनडीए के शासन काल में भाजपा कोटे के नगर विकास मंत्री के अथक प्रयास के बाद 537 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर काम शुरू हुआ था. पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद शहरवासियों को शुद्ध जल की आपूर्ति न हो सकी. योजना राशि भी बढ़ कर 927 करोड़ रुपये हो गयी है. पाइप लाइन भी 50 वर्ष पुरानी है.