एसबीआइ की कई एटीएम से कैश आउट

पटना : एसबीआइ की कई एटीएम से कैश आउट होने की वजह से सोमवार को लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बोरिंग रोड, कंकड़बाग, पोस्टल पार्क, मीठापुर बस अड्डा में लगी एटीएम में बार-बार कैश आउट हाेने की लोगों ने शिकायत की. बैंक अधिकारियों का कहना है कि पटना शहर में कैश आउट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 7:00 AM
पटना : एसबीआइ की कई एटीएम से कैश आउट होने की वजह से सोमवार को लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बोरिंग रोड, कंकड़बाग, पोस्टल पार्क, मीठापुर बस अड्डा में लगी एटीएम में बार-बार कैश आउट हाेने की लोगों ने शिकायत की. बैंक अधिकारियों का कहना है कि पटना शहर में कैश आउट की सूचना नहीं है. लेकिन, संभव है कि तकनीकी कारणों से कुछ देर के लिए यह समस्या आयी हो. पटना जिले के कुछ ग्रामीण इलाके में कैश आउट की समस्या है.
उसे दूर करने में अधिकारी जुटे हैं. स्टेट बैंक के सहायक महाप्रबंधक एटीएम (परिचालन) आनंद विक्रम ने बताया कि कैश आउट की कोई समस्या नहीं है. एटीएम में कैश भरने से पहले यह तकनीकी समस्या आती है. खासकर सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक यह समस्या होती है. कैश की अब कोई कमी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version