अगले महीने मंत्री करेंगे ग्रामीण सड़कों की समीक्षा
पटना : ग्रामीण कार्यमंत्री शैलेश कुमार अगले महीने ग्रामीण सड़कों की समीक्षा करेंगे. पहले यह बैठक अगले सप्ताह होनेवाली थी लेकिन अवकाश रहने के कारण अब समीक्षा बैठक अगले महीने रखी गयी है. मंत्री विभाग का अंचलवार समीक्षा करेंगे. विभाग की ओर से चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा होगी. मंत्री ने इस महीने के […]
पटना : ग्रामीण कार्यमंत्री शैलेश कुमार अगले महीने ग्रामीण सड़कों की समीक्षा करेंगे. पहले यह बैठक अगले सप्ताह होनेवाली थी लेकिन अवकाश रहने के कारण अब समीक्षा बैठक अगले महीने रखी गयी है. मंत्री विभाग का अंचलवार समीक्षा करेंगे. विभाग की ओर से चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा होगी.
मंत्री ने इस महीने के शुरू में चार अंचल के कामकाज की समीक्षा की, लेकिन बैठक में पहुंचे अभियंता पूरी तैयारी के साथ नहीं आये थे. अभियंताओं के प्रतिवेदन और एमआइएस के डेटा में अंतर था. मंत्री ने अभियंताओं को पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने को कहा था. इस संबंध में विभाग के सचिव ने मुख्य अभियंता से लेकर कार्यपालक अभियंता तक को पत्र लिखा. चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में विभाग ने 16109 किलोमीटर वनाने का लक्ष्य तय किया है. पीएमजीएसवाइ में वित्तीय वर्ष में केंद्रांश के रूप में 3300 करोड़ मिलेगा. राज्य को 2200 करोड़ राज्यांश के रूप में देना होगा. अगले वित्तीय वर्ष के लिए ग्रामीण कार्य विभाग का बजट 9518 करोड़ का रखा गया है.
अभी राज्य में विभाग की ओर से 15000 किलोमीटर से अधिक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में 7650 किमी सड़क, ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना में 1000 तथा पीएमजीएसवाइ में 7459 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
चालू वित्तीय वर्ष में 1840 किलोमीटर सड़क मरम्मत का लक्ष्य रखा गया है . 2019 तक पीएमजीएसवाइ के फेज वन का काम पूरा हो जाना है.